उज्जैन। इंदौर रोड स्थित अवंति अस्पताल के रिस्पेशन पर काम करने वाले एक व्यक्ति की बीती रात दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस जाँच कर रही है। चिंतामण थानाप्रभारी हेमराज यादव ने बताया कि इंगोरिया के समीप ग्राम सुनेड़ा में रहने वाला नरेन्द्र पिता बाबूलाल इंदौर रोड के अवंतिका अस्पताल में रिसेप्शन पर बिल बनाने का काम करता है।
कल रात 8 बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद वह अपने दोस्त पवन के साथ मोटरसायकल पर सवार होकर घर जा रहा था। रात में जब वह बडऩगर रोड पर ग्राम चंदूखेड़ी के समीप से गुजर रहा था। इसी दौरान तेज गति से आए अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना में नरेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं उसका दोस्त बाल-बाल बच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हालत में नरेन्द्र को अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मृतक के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए थे। आज सुबह पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
खेत पर काम कर रहे पिता-पुत्र पर हमला
उज्जैन। इंगोरिया थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम सिजावता निवासी बापू बागरी अपने पुत्र गोकुल के साथ खुद के नदी वाले खेत पर कल दोपहर काम कर रहा था। इस दौरान उनके खेत पर तीन-चार लोग पहुँचे। बापू का उनसे पुराना विवाद चल रहा है। विवाद के चलते आरोपियों ने उनसे गाली-गलौज की ल_ से हमला कर घायल कर दिया। आरोपी हमला कर भाग निकले। पुलिस ने घायल पिता पुत्र का उपचार कराया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved