• img-fluid

    ऑटोमैटिक पार्किंग सिस्टम शुरू होगा एयरपोर्ट पर

  • October 08, 2020

    • एटीएम की तरह मिलेगी रसीद और जमा होगी राशि
    • वाहनों की पार्किंग दरें भी तय

    इन्दौर। एयरपोर्ट पर कई मर्तबा यात्रियों को छोडऩे और ले जाने वाले वाहनों से अवैध वसूली की शिकायतें सामने आती रही है, जिसके चलते एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दिए हुए ठेकों को निरस्त भी किया और अब ऑटोमैटिक पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम अपनाया जा रहा है, जो इस महीने के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा, जिसमें एटीएम की तरह पार्किंग रसीद मिलेगी और उसका भुगतान भी नकद या कार्ड के जरिए किया जा सकेगा। वहीं सभी वाहनों से तय समय के मुताबिक पार्किंग दरें ली जाएंगी। 7 मिनट का समय नि:शुल्क रहेगा, जो कि पिकअप एंड ड्रॉप यानी छोडऩे और ले जाने के लिए होगा। इस अवधि का कोई शुल्क चुकाना नहीं पड़ेगा। इससे ज्यादा समय पार्किंग करने पर तयशुदा दरों में भुगतान करना होगा। इस पूरी प्रक्रिया में किसी भी कर्मचारी की जरूरत नहीं पड़ेगी।

    जब भी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पार्किंग के ठेके दिए, हर बार विवाद सामने आए। एयरपोर्ट आने-जाने वालों से जबरन अधिक वसूली से लेकर कई तरह की शिकायतें मिलती रही, जिसके चलते नोटिस थमाने और ठेके रद्द करने की नौबत भी कई मर्तबा आती रही। एयरपोर्ट प्रशासन ने 7 मिनट की समयावधि छोडऩे या लेने आने वाले वाहनों के लिए तय की है, जिसमें कोई पार्किंग शुल्क नहीं चुकाना पड़ेगा, लेकिन इससे अधिक समय लगने पर शुल्क लगेगा और अब इसका पूरा सिस्टम ऑटोमैटिक पार्किंग सिस्टम किया जाएगा। इस तरह का सिस्टम दिल्ली एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक काम कर रहा है। और इसी महीने के अंत तक इंदौर एयरपोर्ट पर भी शुरू कर दिया जाएगा। बूम बैरियर ऑटोमैटिक ही चालू-बंद होगा और एटीएम की तरह मशीन में केश या कार्ड के जरिए भुगतान किया जा सकेगा और रसीद भी प्राप्त होगी। जैसे ही भुगतान की रसीद मिलेगी, तुरंत ही बैरियर खुल जाएगा और वहीं पर लगी एलईडी स्क्रीन पर यह नजर आएगा और उससे यह भी पता लगेगा कि कितना पार्किंग स्पेस खाली है। यह पूरा सिस्टम सेंसर आधारित रहेगा। एयरपोर्ट पर अभी 500 वाहनों के पार्किंग की सुविधा है, जिसे भविष्य में बढ़ाया भी जा रहा है और इस सिस्टम के तहत जो पार्किंग शुल्क वसूल किया जाएगा उसकी दरें भी तय कर दी गई है। आधे घंटे अगर दुपहिया वाहन खड़ा किया जाएगा तो उसका शुल्क 10 रुपए, दो घंटे के लिए 15 रुपए और 24 घंटे के लिए 45 रुपए शुल्क चुकाना पड़ेगा। इसी तरह चार पहिया वाहनों के लिए पहले आधे घंटे के लिए 20 रुपए, 2 घंटे के लिए 55 रुपए और 24 घंटे के लिए 165 रुपए का शुल्क लगेगा। टैक्सियों के लिए भी पार्किंग दरें निर्धारित कर दी गई है। पहले आधे घंटे के लिए 20 रुपए, 2 घंटे के लिए 60 रुपए और 24 घंटे के लिए 180 रुपए शुल्क लगेगा। वहीं 10 ट्रक या ऐसे वाहनों की दरें भी तय की गई। आधे घंटे के लिए 30 रुपए, दो घंटे के लिए 70 रुपए और 24 घंटे के लिए 210 रुपए पार्किंग शुल्क लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शासन-प्रशासन जो 18 एकड़ जमीन एयरपोर्ट विस्तार के लिए सौंपी है उसमें आगे की तरफ पार्किंग सुविधा और बढ़ेगी। अभी पार्किंग कम पड़ती है। हालांकि अभी कोरोना के चलते उड़ानें की संख्या कम है, लेकिन पहले जब रोजाना 100 उड़ाने शुरू हुई थी, तब सुबह और शाम के पिक अवर में पार्किंग की जगह कम पड़ती थी। अब मिली अतिरिक्त जमीन पर पार्किंग, रेस्टोरेंट से लेकर अन्य सुविधाएं विकसित की जाएगी। वहीं नवरात्रि से पौने 5 करोड़ की लागत से बना तीसरा एयरोब्रिज भी शुरू कर दिया जाएगा।

    Share:

    पेट में कोरोना, गले से नेगेटिव, इसलिए नेगेटिव आने के बाद दोबारा पॉजिटिव आ रहे हैं लोग

    Thu Oct 8 , 2020
    केवल कफ की जांच से रिपोर्ट गले से संक्रमण जाता है, पर पेट में रहकर रोग बढ़ाता है इन्दौर। कोरोना जांच को लेकर भी मामला बड़ा गोलमाल है… दरअसल कोरोना जांच केवल गले के कफ या नाक के स्लॉब से की जाती है। कोरोना मरीजों को इस जांच के बाद पॉजिटिव या नेगेटिव करार दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved