नई दिल्ली। देशभर में पैसेंजर और कॉमर्शियल गाड़ियों (passenger and commercial vehicles) की बिक्री (Sale) के मासिक आंकड़े 2 दिन बाद आने की उम्मीद है। ऑटो सेल्स सर्वे (auto sales survey) की एक रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि अगस्त के महीने के दौरान गाड़ियों की बिक्री में अच्छी ग्रोथ (good sales growth) देखी जा सकती है। इस रिपोर्ट में ट्रैक्टर के अलावा दूसरी ज्यादातर गाड़ियों की बिक्री में बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई गई है।
ऑटो सेल्स सर्वे के मुताबिक देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री में अगस्त महीने के दौरान सालाना आधार पर (पिछले साल अगस्त महीने की तुलना में) करीब 14 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की जा सकती है। अनुमान लगाया गया है कि मारुति की अलग-अलग श्रेणियों की गाड़ियों की बिक्री का आंकड़ा डेढ़ लाख की संख्या तक भी पहुंच सकता है।
सबसे अधिक सेल्स ग्रोथ की उम्मीद महिंद्रा एंड महिंद्रा की गाड़ियों से की जा रही है। ऑटो सेल्स सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा लांच की गई नई गाड़ियों के कारोबार में अगस्त के महीने के दौरान काफी तेजी देखी गई है। इसी आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछले साल अगस्त की तुलना में इस साल अगस्त के महीने में महिंद्रा एंड महिंद्रा की गाड़ियों की सेल में 80 प्रतिशत तक का इजाफा हो सकता है।
हालांकि इस कंपनी को ट्रैक्टर की बिक्री के मामले में निराशा का सामना भी करना पड़ सकता है। ऑटो सेल्स सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक रूरल मार्केट में नकदी के संकट की वजह से अगस्त महीने के दौरान कंपनी के ट्रैक्टर्स की बिक्री में करीब 3 प्रतिशत की गिरावट आने की आशंका है। इसी तरह एस्कॉर्ट्स के ट्रैक्टर की बिक्री में भी तुलनात्मक आधार पर गिरावट आने की आशंका जताई गई है।
टू व्हीलर सेगमेंट में बजाज ऑटो की करीब 3.6 लाख गाड़ियों की बिक्री होने का अनुमान लगाया गया है। हालांकि बजाज के निर्यात कारोबार पर वैश्विक हालात के कारण गिरावट आने की आशंका भी जताई गई है। दूसरी ओर इस रिपोर्ट में हीरो मोटोकॉर्प के सेल में अगस्त महीने के दौरान करीब 6 प्रतिशत की ग्रोथ होने की उम्मीद जताई गई है। ऑटो सेल्स सर्वे की इस रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त के महीने के दौरान हीरो मोटोकॉर्प की 4.75 लाख से लेकर 5 लाख तक गाड़ियों की बिक्री का आंकड़ा सामने आ सकता है। इसी तरह टीवीएस मोटर्स की गाड़ियों की बिक्री में भी करीब 12 प्रतिशत तक की तेजी आने की उम्मीद जताई गई है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved