तीन दिनी आयोजन के लिए कार्यक्रम भी तय, प्रदर्शनी के साथ क्रेता-विक्रेता मीटिंग का भी आयोजन, ड्रोन से आयोजन स्थल की ली गई तस्वीरें
इंदौर। ऑटो एक्स-पो (Auto Expo) की तैयारियां अंतिम चरण में है। चारों वातानुकूलित डोम (Air-conditioned Dome) तैयार हो गए हैं, जिन पर ब्रांडिंग (Branding) का काम भी निपट गया। ड्रोन (Drones) से इस पूरे क्षेत्र की तस्वीरें भी एमपीएसआईडीसी (NPSIDC) ने निकलवाई है। 28 से 30 अप्रैल तक ऑटो एक्स-पो (Auto Expo) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 80 से अधिक वाहन कम्पनियां शामिल होंगी। प्रदेश के ऑटो मोबाइल सेक्टर (Auto Mobile Sector) को और विकसित करने के संबंध में कई फैसले भी लिए जाएंगे और मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री के साथ आला अफसर भी इसमें शामिल होंगे।
यह पहला मौका है, जब वाहन प्रेमियों के लिए इस तरह के ऑटो एक्स-पो (Auto Expo) का आयोजन सुपर कॉरिडोर (Super Corridor) पर किया जा रहा है। एमपीएसआईडीसी के एमडी रोहन सक्सेना (Rohan Saxena) का कहना है कि अभी तक 87 वाहन कम्पनियों के शामिल होने की सहमति दी है। वाहन इंडस्ट्री से जुड़े सभी उद्योगों को शामिल किया जा रहा है, वहीं आयोजन स्थल पर चारों डोम भी तैयार हो गए हैं, जिन पर प्रदेश सरकार की ब्रांडिंग भी कर दी गई है। ऑटो एक्स-पो (Auto Expo) की तैयारियां जहां अंतिम चरण में है, वहीं तीन दिन क्या-क्या आयोजन होंगे, उसकी भी जानकारी अधिकारियों ने दी है। सक्सेना के मुताबिक इस ऑटो एक्स-पो (Auto Expo) का शुभारंभ 28 अप्रैल को सुबह 11 बजे होगा। तत्पश्चात क्रेता-विक्रेता की बैठक तथा ऑटोमोबाइल उद्योग द्वारा भारत के आर्थिक विकास को गति देने के विषय पर सेशन आयोजित किया जाएगा। शाम 6 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार ऑटो शो के दूसरे दिन 29 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे से प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया जाएगा। सुबह 11:15 बजे औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया जाएगा। तत्पश्चात 11:20 बजे डीपीआईआईटी केंद्र सरकार के सचिव अनुराग जैन द्वारा संबोधन दिया जाएगा। सुबह 11:30 बजे एसीएमए के डायरेक्टर जनरल विनी मेहता द्वारा संबोधन दिया जाएगा। 11:35 बजे एसआईएएम के वाइस प्रेसिडेंट विनोद अग्रवाल द्वारा संबोधन दिया जाएगा। 11:45 बजे सीआईआई पश्चिम क्षेत्र के चेयरमैन सुनील चोरडिय़ा द्वारा संबोधन दिया जाएगा। तत्पश्चात 11:50 बजे मध्य प्रदेश शासन के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया जाएगा। दोपहर 12 बजे प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा द्वारा संबोधन दिया जाएगा तथा दोपहर 12:10 बजे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया जाएगा। आभार प्रदर्शन एमपीआईडीसी एमडी जॉन किंग्सली द्वारा किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved