जबलपुर। रांझी क्षेत्र में आज मंगलवार को सैकड़ों ऑटो चालको ने अपने वाहन रोककर मेट्रों बसों के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। ऑटो चालकों ने रांझी क्षेत्र में चलने वाली मेट्रों बसों को रोक-कर सवारियों को नीचे उतार दिया। ऑटो चालकों का कहना है कि मेट्रों बसे अब रांझी की अंदरूनी क्षेत्र में भी संचालित होने लगी है, जिससे उनकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है, इसलिये वह मेट्रों बसों को नहीं चलने देंगे। मेट्रो बस चालक रांझी से दूर के गंतव्य की ओर यात्री ले जा सकते है, लेकिन लोकल सवारी लेने से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो रहा है। उल्लेखनीय है कि शहर व आसपास के क्षेत्रों में मेट्रों बसों का संचालन हो रहा है, जिससे ऑटो चालकों के सामने संकट खड़ा हो गया।
ऑटो चालकों का कहना है कि एक तो जब तब प्रशासन उनके पीछे हाथ धोकर पड़ जाता है और ऊपर से अब अंदरूनी क्षेत्रों में भी मेट्रो बस संचालकों की दखंलदाजी बढ़ती जा रहीं है, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। मेट्रों चालकों को रांझी स्टैण्ड से सवारी लेनी चाहिये, ताकि उनके साथ-साथ ऑटो चालकों के भी परिवार का पालन पोषण होता रहे, लेकिन अब झण्डा चौक से लेकर अंदरूनी इलाकों में मेट्रों बसों का संचालन शुरु हो गया है, जिससे उनके ऑटो खाली सड़कों पर दौड़ रहे है और र्इंधन का खर्चा भी बमुश्किल निकल पा रहा है। ऑटो चालकों ने मांग की है अंदरूनी इलाकों से मेट्रों बसों का संचालन बंद हो। एकाएक ऑटो चालकों के विरोध प्रदर्शन कर मेट्रों बसे रोकने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved