जबलपुर। दिल्ली से आये एक रिटायर्ड प्रोफेसर के साथ यहां एक ऑटा चालक ने धोखाधड़ी कर उसका कीमती मोबाईल छीनकर भाग गया। जिसकी शिकायत प्रोफेसर ने सिविल लाईन थाने में दर्ज करायी है।पुलिस ने बताया कि दिल्ली निवासी 62 वर्षीय डॉ. अनिरुद्ध प्रसाद सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह प्रबंधक अकादमी जवाहर लाल नेहरू नई दिल्ली से रिटायर्ड प्रोफेसर है। 9 फरवरी की रात्रि 10.25 बजे भेड़ाघाट से दीनदयाल बस स्टैण्ड में उतरकर रेलवे स्टेशन के लिये ऑटो क्रमांक एमपी 20 आर-8743 में सवार हुआ। जिसके बाद ऑटो चालक उसे डेढ़ घंटे तक शहर में घुमाता रहा, इस बीच उसका मोबाईल डिसचार्ज हो गया। जिस पर उसने ऑटो चालक से कहा कि कहीं से उसका मोबाईल चार्ज करा दो, जिस पर सने कहा कि 40 रुपये लगेंगे, लेकिन उसके बाद भी उसका मोबाईल चार्ज नहीं कराया। इसके बाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-6 के बाहर पहुंचा और उससे किराये के छ: सौ रुपये मांगने लगा। उसने कहा दे रहा हू, इसी बीच उनका कीमती मोबाईल झपटकर ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved