img-fluid

ऑटो ड्राइवर ने केजरीवाल को दिया डिनर का न्योता, जानिए CM का जवाब

September 12, 2022

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) इनदिनों गुजरात के दौरे पर हैं। गुजरात (Gujarat) में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर केजरीवाल गुजरात के लोगों के बीच अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। सोमवार को केजरीवाल अहमदाबाद में ऑटो रिक्शा चालकों (auto rickshaw drivers) की एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान एक ऑटो ड्राइवर ने केजरीवाल को अपने घर पर डिनर के लिए इन्वाइट कर लिया, जिसे केजरीवाल ने स्वीकार कर लिया।

ऑटो ड्राइवर विक्रम ललतानी ने केजरीवाल से कहा कि मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं। मैंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा कि आप पंजाब में एक ऑटो चालक के घर रात का खाना खा रहे हैं। क्या आप मेरे घर भी रात के खाने के लिए आएंगे? इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि मैं मैं जरूर आऊंगा। केजरीवाल ने कहा कि मैं पंजाब में ऑटो चालकों के घर गया हूं। पंजाब में ऑटो वाले मुझसे प्यार करते हैं और यहां गुजरात में भी ऑटो ड्राइवर मुझसे प्यार करते हैं। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के दो कार्यकर्ताओं के साथ उनके घर पर डिनर में शामिल होंगे।


इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि वे रात को आठ बजे आएंगे। उन्होंने विक्रम से पूछा कि क्या आप मुझे अपने ऑटो में मेरे होटल से उठाएंगे?” लालतानी ने खुशी से सिर हिलाते हुए हामी भरी। बता दें कि केजरीवाल ने इससे पहले गुजरात दौरे के दौरान सत्ता में आने पर 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, महिलाओं और बेरोजगारों के लिए भत्ते और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा और मुफ्त शिक्षा का वादा किया है।

Share:

अगस्त में महंगाई दर में हुई बढ़ोतरी, जानिए कितना पहुंचा आंकड़ा

Mon Sep 12 , 2022
नई दिल्ली। अगस्त में महंगाई दर में बढ़ोतरी हुई है। भारत की रिटेल मुद्रास्फीति (India’s Retail Inflation) अगस्त में 7% तक पहुंच गई, जो जुलाई में 6.71% थी। वहीं, पीछले साल अगस्त में यह 5.3 फीसदी पर थी। बता दें कि रिटेल इंफ्लेशन लगातार आठ महीने से आरबीआई के 6% टारगेट बैंड से ऊपर है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved