एक माह पूर्व बेटी ने फांसी लगाकर की थी खुदकुशी, ज्वेलर्स की दुकान पर काम करने वाले ने भी दी जान
इंदौर। पंचकुइया (Panchkuia) स्थित भूतेश्वर (Bhuteshwar) के पीछे पुलिया के नीचे आज सुबह एक ऑटो चालक (auto driver) की लाश फंदे पर लटकी मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं एरोड्रम क्षेत्र ~aerodrome area) में भी एक युवक ने फांसी (hanging) लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह सात बजे मल्हारगंज पुलिस (Malharganj police) को सूचना मिली कि भूतेश्वर मंदिर के पीछे पुलिया पर किसी का शव लटका है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव उतारकर अस्पताल ( hospital) पहुंचाया। मृतक की शिनाख्त विजयप्रकाश पिता किशनलाल मिश्रा निवासी इंदिरा नगर के रूप में हुई। उसके बेटे संदीप ने बताया कि वे ऑटो रिक्शा चलाते थे और कल रात से घर से लापता थे। उसने बताया कि पिछले माह उसकी बहन, जो महावर नगर में रहती थी, ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली थी। तभी से उसके गम में वे टेंशन में रहते थे। फिलहाल मल्हारगंज पुलिस ने मर्ग कायम किया है। मामले की जांच की जा रही है। इसी तरह विद्या पैलेस में रहने वाले दीपक पिता नाथूलाल प्रजापत ने कल रात घर में फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि आत्महत्या का कारण ज्ञात नहीं हो पाया है। एरोड्रम पुलिस का कहना है कि दीपक सराफा बाजार में किसी ज्वेलर्स के यहां काम करता था और कुछ समय से परेशान था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved