img-fluid

अड़ीबाजी की रकम नहीं देने पर ऑटो चालक को पीटा, कांच फोड़े

July 10, 2020

  • आए दिन क्षेत्र में ठेले वालों पर भी अड़ीबाजी करते हैं बदमाश

भोपाल। नादरा बस स्टैंड के पास कल भानपुर के दो बदमाशों ने एक ऑटो चालक पर अड़ी डाल दी। अड़ीबाजी में सफ ल नहीं हुए तो बदमाशों ने ऑटो में तोडफ़ोड़ करने के बाद चालक के साथ मारपीट की। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द अड़ीबाजों को हवालात के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।
पुलिस के अनुसार रवि साहू पिता राजेश साहू (21) राधाकृष्ण कॉलोनी में परिवर के साथ रहता था और ऑटो चलाता है। रवि ने पुलिस को बताया कि वक कल ऑटो लेकर आया और नादरा बस स्टैंड के शौचालय के पास ऑटो खड़ा कर सवारी का इंतजार कर रहा था। इसी बीच वहां भानपुर निवासी बदमाश बादशाह और रणजीत आए और उससे शराब के लिए एक हजार रुपए की अड़ीबाजी करने लगे। रवि ने पुलिस को बताया कि मैंने कहा कि सवारी नहीं मिलती, पैसे नहीं हैं। इतना सुनते ही रणजीत और बादशाह ने मारपीट शुरू कर दी और उसके ऑटो का कांच भी फ ोड़ दिया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। सभी आरोपी अपने निवास से फरार हो गए हैं।

Share:

बहन के ससुराल में समझाईश देने पहुंचे भाईयों पर जानलेवा हमला

Fri Jul 10 , 2020
हथाईखेड़ा पठार क्षेत्र में हुई वारदात, पुलिस जांच में जुटी भोपाल। पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित हथाईखेड़ा पठार में बहन के ससुराल पक्ष को समझाइश देने पहुंचे परिवार पर ससुराल पक्ष ने डंडे और चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में पिता सहित दोनों भाइयों को चाकू लगा है। जबकि बहन को भी चोट आई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved