img-fluid

प्राधिकरण का व्यवसायिक काम्पलेक्स नानाखेड़ा क्षेत्र की दशा बदल देगा

February 14, 2022

  • पिछले दिनों ट्रेजर मॉल रोड पर काम्पलेक्स में दुकानें 50-50 लाख में बिकी थी

उज्जैन। उज्जैन में इंदौर के विजयनगर की तर्ज पर नानाखेड़ा क्षेत्र भी विकसित हो रहा है और प्राधिकरण के खाली पड़े प्लाट अच्छी कमाई दे रहे हैं। कुछ दिन पहले समीप ही एक काम्पलेक्स में प्राधिकरण की दुकानें उम्मीद से अधिक लाखों रूपए में बिक गई और दुकानें खरीदने के लिए होड़ मच गई थी। इसी से उत्साहित होकर अब नानाखेड़ा चौराहा पर काम्पलेक्स बनाया जा रहा है। विकास प्राधिकरण के सीईओ सुजानसिंह रावत ने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में नानाखेड़ा बस स्टैण्ड के सामने व्यावसायिक एवं आवासीय कॉम्पलेक्स के निर्माण हेतु भूमिपूजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक पारस जैन, मदनलाल ललावत, जयप्रकाश जूनवाल आदि उपस्थित थे। निर्माणाधीन 7 मंजिला कॉम्पलेक्स के बारे में सीईओ ने बताया कि नानाखेड़ा बस स्टैण्ड के सामने 3600 वर्गमीटर में व्यावसायिक एवं आवासीय कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जायेगा।


इस कार्य के लिये कार्यादेश 22 करोड़ 26 लाख 92 हजार से अधिक की राशि से निर्मित किया जाएगा। प्रस्तावित बहुमंजिला कॉम्पलेक्स में पार्किंग के लिये दो बेसमेंट एवं जी प्लास 7 फ्लोर का निर्माण किया जाएगा। ग्राउण्ड फ्लोर एवं प्रथम फ्लोर पर दुकानें एवं शोरूम का निर्माण किया जाएगा तथा द्वितीय फ्लोर से सातवे फ्लोर तक आवासीय फ्लेट का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। बैसमेंट पार्किंग में लगभग चारपहिया वाहन रखने की व्यवस्था होगी, उसी तरह स्टील्ट पार्किंग में चार पहिया वाहन खड़े रहने की व्यवस्था होगी। भूतल पर नौ दुकानें, मध्य तल पर दो दुकानें और प्रथम तल पर 10 दुकानें बनाई जाएगी। इस निर्माण कार्य के वास्तुविद सलाहकार इन्दौर के डोसी कंसल्टेंट प्रा.लि. होंगे। उक्त निर्माण कार्य की क्रियान्वयन एजेंसी मेसर्स एनपी बावरिया सूरत रहेगी। अतिथियों ने व्यावसायिक एवं आवासीय कॉम्पलेक्स निर्माण कार्य की ड्राइंग का अवलोकन किया।

Share:

कांग्रेस का सदस्यता अभियान अब ब्लाक स्तर पर

Mon Feb 14 , 2022
उज्जैन। ग्रुपबाजी में उलझी कांग्रेेस में नए सदस्य बनाने को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है और युवा कांग्रेसी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। यह बात अलग है कि अभी भी स्थानीय कांग्रेस में कई बड़े नेताओं में बोलचाल बंद है। कांग्रेस के सदस्यता अभियान के बेतरतीब ढंग से चलने के कारण हो रही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved