img-fluid

गरोठ फोरलेन के कारण प्राधिकरण की 247 करोड़ की सबसे बड़ी आवास योजना बंद हुई

March 10, 2022

  • कानीपुरा में विभाग की अब तक की सबसे बड़ी 4 हजार 500 सस्ते मकानों वाली योजना धरी रह गई

उज्जैन। उज्जैन-गरोठ फोरलेन ने विकास प्राधिकरण की अब तक की सबसे बड़ी कानीपुरा आवासी योजना पर पानी फेर दिया है। इस योजना के बाद फिलहाल विभाग के पास ऐसी कोई बड़ी आवासीय योजना नहीं रही है। यहाँ फोरलेन प्रस्ताव के पहले निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए 4 हजार 500 सस्ते मकान बनाए जाने थे। इसके लिए 86 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही थी। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दशकों में विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में कई आवासीय योजनाएँ विकसित की जा चुकी हैं। इसमें देवास रोड, इंदौर रोड की शिप्रा विहार, त्रिवेणी विहार जैसी योजनाएँ शामिल हैं। इसके बाद आज से तीन साल पहले विकास प्राधिकरण के बोर्ड ने आगर रोड पर कानीपुरा और खिलचीपुर क्षेत्र में 86.439 हेक्टेयर के दायरे में 4 हजार 500 सस्ते मकान बनाए जाने की सबसे बड़ी आवासीय योजना को मंजूरी दी थी।


इस योजना के लिए 247 करोड़ की राशि भी मंजूर की थी। यह प्रस्ताव वर्ष 2014 में ही बन गया था लेकिन दो साल बाद इसे शासन से मंजूरी मिली थी। इसके बाद से लगातार विभाग के अधिकारी कानीपुरा और खिलचीपुर क्षेत्र में प्रस्तावित योजना के लिए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई में जुटे हुए थे लेकिन नेशनल हाईवे अथारिटी के उज्जैन गरोठ फोरलेन प्रोजेक्ट के मंजूर होने के बाद विकास प्राधिकरण की यह योजना अधर में रह गई। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह फोरलेन आवासीय योजना के बीच से गुजरेगा। इस कारण इस योजना को स्थगित करना पड़ा। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि उक्त फोरलेन बन जाने के बाद नये सिरे से इस आवासीय योजना की प्लानिंग की जाएगी। उल्लेखनीय है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा 135 किलोमीटर लंबे उज्जैन गरोठ फोरलेन को शासन की मंजूरी मिल चुकी है। पिछले दिनों केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी इसका भूमिपूजन भी कर गए हैं। 21 सौ करोड़ की लागत से बनने जा रहे उज्जैन गरोठ फोरलेन की शुरुआत उज्जैन में देवास रोड स्थित चंदेसरा गाँव से होगी। यहाँ से यह मार्ग मानपुर, लालपुर और धतरावदा होते हुए महिदपुर से गरोठ तक बनाया जाएगा। इस फोरलेन के दायरे में 112 गाँव आ रहे हैं जहाँ से यह मार्ग गुजरेगा। मिली जानकारी के मुताबिक देवास रोड पर 800 मीटर का फ्लाईओवर ब्रिज बनाया जाएगा। कुल मिलाकर उज्जैन गरोठ फोरलेन की भेंट जहाँ एक ओर कई निर्माण और विकास के प्रोजेक्ट चढ़े हैं वहीं प्राधिकरण की सबसे बड़ी आवासीय योजना भी इसी के कारण पूरी होने से पहले बंद हो गई है।

Share:

राजधानी में 7 साल की मासूम सहित 4 युवतियों से छेडख़ानी

Thu Mar 10 , 2022
घर,बस स्टॉप और मुख्य मार्गों तक असुरक्षित हुई महिलाएं भोपाल। राजधानी में बीते 24 घंटे में छेडख़ानी के चार मामले सामने आए हैं। शाहजहांनाबाद में घर के आंगन में नहा रही सात साल की मासूम से पड़ोसी ने अश्लील हरकतें करने के बाद मारपीट की। एमपी नगर में बस के इंतेजार में खड़ी युवती के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved