img-fluid

160 करोड़ के तीन ओवरब्रिजों के टेंडर खोलेगा प्राधिकरण

June 14, 2022

  • – आचार संहिता नहीं बन सकेगी रोड़ा
  • – खजराना के टेक्निकल टेंडर आज खुलेंगे

इंदौर। प्राधिकरण ने नगरीय निकाय चुनाव की आचार संहिता से पहले ही तीन ओवरब्रिजों के टेंडर बुलवा लिए थे, जो अब एक-एक कर खोले जाएंगे। आज खजराना फ्लायओवर के टेक्नीकल टेंडर खुलेंगे। इसी तरह लवकुश चौराहा और भंवरकुआ चौराहा ओवरब्रिज के भी टेंडरों को आने वाले दिनों में खोलकर मंजूर किया जाएगा। लगभग 160 करोड़ की राशि इन तीनों ओवरब्रिजों पर खर्च होना अनुमानित की है। अब देखना यह है कि इन ओवरब्रिजों के लिए कितनी राशि के टेंडर मंजूर होते हैं।
इंदौर विकास प्राधिकरण वैसे जो शहर में एक दर्जन ओवरब्रिज बनाने का दावा करता रहा है।

हालांकि इन ओवरब्रिजों में से जो अधिक व्यस्त चौराहे हैं वहां पहले निर्माण करने का निर्णय लिया गया, जिसके चलते प्राधिकरण बोर्ड ने शुरुआत में चार ओवरब्रिजों के निर्माण के टेंडर बुलाने की मंजूरी दी। चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट से भी इन ओवरब्रिजों की कनेक्टीविटी तय की जाएगी। टंट्या भील चौराहा यानी भंवरकुआ, लवकुश चौराहा, खजराना चौराहा और महाराणा प्रताप महू नाका चौराहा पर पहले फ्लायओवर का निर्णय जनप्रतिनिधियों के साथ हुई अफसरों की बैठक में लिया गया था।


प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चांवड़ा के मुताबिक चुनावी आचार संहिता से पहले ही इन ओवरब्रिजों के टेंडरों की प्रक्रिया बोर्ड निर्णय के बाद शुरू कर दी थी और तीन ओवरब्रिजों के टेंडर बुला भी लिए, जिन्हें अब आने वाले दिनों में खोला जाएगा। इन पर प्राधिकरण लगभग 160 करोड़ रुपए की राशि खर्च करेगा। इनमें खजराना चौराहा पर बनने वाले ओवरब्रिज के लिए टेक्नीकल टेंडर आज खुलेंगे, उसके बाद फाइनेंशियल टेंडर खुलना है।

लगभग 5 से 6 टेंडर प्राप्त होने की जानकारी मिली है। प्राधिकरण ने लगभग 43 करोड़ रुपए की राशि खजराना, 57 करोड़ रुपए की राशि भंवरकुआ और 60 करोड़ रुपए लवकुश चौराहा ओवरब्रिज पर खर्च होने का अनुमान लगाते हुए ये टेंडर आमंत्रित किए हैं। लगभग 160 करोड़ रुपए के ये टेंडर खुलना है। चूंकि आचार संहिता से पहले ही ये टेंडर बुला लिए थे, लिहाजा इन्हें खोलने और मंजूर करने से लेकर अन्य प्रक्रिया में कोई बाधा नहीं आएगी।

Share:

दारू पार्टियों के बीच विकास के दावे, 9 पदाधिकारियों को मिले नोटिस भी

Tue Jun 14 , 2022
यशवंत क्लब चुनाव की उलटी गिनती शुरू, दोनों पैनलों ने जारी किया लुभावना घोषणा-पत्र, दो साल में चुनाव न कराने से लेकर गबन के आरोप भी लगाए नोटिस में इंदौर। रसूखदारों के यशवंत क्लब में चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। इसी रविवार को मतदान होना है, जिसके चलते दारू पार्टियों से लेकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved