इंदौर (Indore)। प्राधिकरण (authority) द्वारा शहर के प्रमुख और व्यस्त चौराहों पर 11 फ्लायओवर निर्मित कराए जाएंगे, जिनमें से लगभग आधा दर्जन फ्लायओवरों (half a dozen flyovers) के निर्माण की प्रक्रिया शुरू भी हो गई है। 55 करोड़ रुपए की राशि से बनने वाले फूटी कोठी चौराहा के फ्लायओवर का शिलान्यास (Flyover Why Shilanyas) कल शाम मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किया और इस अवसर पर उन्होंने प्राधिकरण अध्यक्ष की सराहना भी की, जिनके प्रयासों से 13 हजार से अधिक लम्बित प्रकरण निराकृत हो गए। मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण की दो योजनाओं टीपीएस-3 और 8 में शामिल आठ किसानों को सहमति-पत्र भी सौंपे और कहा कि यह अच्छी बात है कि किसानों की सहमति लेकर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। शिलान्यास के साथ ही फूटी कोठी फ्लायओवर का नामकरण भी मुख्यमंत्री ने संतश्री सेवालाल जी के नाम पर करने की घोषणा भी कर दी।
इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा एमआर और मास्टर प्लान की महत्वपूर्ण सडक़ों के निर्माण के साथ-साथ फ्लायओवरों की श्रंखला भी शहरभर में शुरू की जा रही है और अगले दो सालों में 11 फ्लायओवरों का निर्माण प्राधिकरण कर देगा। अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने कल मुख्यमंत्री को मालवी पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया और फूटी कोठी चौराहा पर निर्मित हो रहे 625 मीटर लम्बे और 24 मीटर चौड़े सिक्स लेन फ्लायओवर का शिलान्यास मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किया और साथ ही प्राधिकरण अध्यक्ष श्री चावड़ा की सराहना भी की, जिन्होंने प्रवासी सम्मेलन के दौरान भी पधारो म्हारे घर अभियान को जोरदार तरीके से सफल बनाया और विकास कार्यों को भी गति दी। वहीं मुख्यमंत्री को अध्यक्ष ने यह भी जानकारी दी कि 1 जून से अभी कल 13 फरवरी तक 13 हजार 491 लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत भी किया गया, जिसमें 6141 रजिस्ट्री, 220 भूखंड पुनर्जीवित, 389 एनओसी, 1539 नामांतरण, 1225 मॉर्डगेज एनओसी, 240 पता परिवर्तन, 307 प्रकरण 20 गुना लीज रेंट के, तो 1012 तो लीज होल्ड से फ्री होल्ड, 2395 लीज नवीनीकरण के साथ ही 23 प्रकरण आवंटन से अंतरण के निराकृत किए गए।
मुख्यमंत्री ने इतनी बड़ी संख्या में लम्बित प्रकरणों के निराकरण पर अध्यक्ष की पीठ थपथपाई। साथ ही उन्होंने किसानों से ली जाने वाली सहमति के प्रयासों को भी उचित बताया। प्राधिकरण ने कल मुख्यमंत्री के हाथों आठ किसानों को सहमति-पत्र भी मंच पर दिलवाए। टीपीएस-3 और 8 में इन किसानों की जमीनें शामिल हैं। वहीं अपने स्वागत भाषण में अध्यक्ष श्री चावड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जो समय-समय पर घोषणाएं की गई, प्राधिकरण उनका क्रियान्वयन पूरी प्रतिबद्धता के साथ कर रहा है और इसी कड़ी में 11 फ्लायओवरों का निर्माण भी करवाया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र की विधायक मालिनी गौड़ ने महू नाके पर फ्लायओवर बनाने का अनुरोध भी किया। वहीं मुख्यमंत्री ने शिलान्यास के साथ ही फूटी कोठी फ्लायओवर का नामकरण भी कर दिया और कहा कि इंदौर के विकास में किसी तरह की कोई कठिनाई नहीं आने दी जाएगी। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही परिवारों को प्रतिकात्मक फ्लैटों की चाबी भी सौंपी और उनके बेहतर और सुखी जीवन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, महापौर भार्गव, नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे, सुदर्शन गुप्ता व अन्य मौजूद रहे।
टीडीआर पॉलिसी पर अमल के साथ ऑडिटोरियम और रोड की भी मांग
फूटी कोठी ओवरब्रिज शिलान्यास के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मालिनी गौड़ ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी कुछ मांगें भी रखी, जिसमें टीडीआर पॉलिसी के सर्टिफिकेट प्रदान करने के बाद शासन स्तर पर जो स्वीकृति शेष है उसे जल्द अमल में लाने को कहा। दरअसल अभी तक रिसीविंग झोन और पॉलिसी को लेकर शासन ने नोटिफिकेशन जारी नहीं किए हैं। वहीं मालिनी गौड़ ने अपने क्षेत्र में ऑडिटोरियम के निर्माण के साथ ही पश्चिमी रिंगरोड का विस्तार कर चंदन नगर चौराहा से एयरपोर्ट रोड तक के निर्माण की भी मांग की।
देपालपुर भी आएगी नर्मदा, कॉलेज-तहसील कार्यालय बनेंगे
मुख्यमंत्री कल दिनभर विकास योजनाओं के लोकार्पण, शिलान्यास में व्यस्त रहे। वहीं बेटमा पहुंचकर उन्होंने तहसील कार्यालय और अगले शिक्षण सत्र से नए कॉलेज को शुरू करने की घोषणा भी की। वहीं पूर्व मंत्री निर्भयसिंह पटेल की प्रतिमा का अनावरण भी किया। पूर्व विधायक मनोज पटेल ने विकास यात्रा को मिले बेहतर प्रतिसाद की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। साथ ही मुख्यमंत्री ने देपालपुर तक नर्मदा का पानी पहुंचाने के लिए सर्वे करवाने की घोषणा भी की। साथ ही उन्होंने स्व. पटेल के व्यक्तित्व की जानकारी देते हुए कहा कि वे लोगों के दिलों पर राज करते थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved