• img-fluid

    55 करोड़ का एक और फ्लायओवर बनाएगा प्राधिकरण, एक करोड़ के शेड भी लगेंगे

  • October 03, 2022

    पिपल्याहाना के अंतर्राष्ट्रीय स्वीमिंग पुल की दोनों गैलरियां होंगी कवर, छत पर सोलर पैनल लगाकर बिजली भी बनाएंगे

    इंदौर। प्राधिकरण ने अभी एक और फ्लायओवर के टेंडर बुला लिए हैं जो कि फूटी कोठी चौराहा पर बनना है। 55 करोड़ रुपए ठेके की अनुमानित राशि तय की गई है। पूर्व में प्राधिकरण तीन फ्लायओवरों के ठेके दे चुका है और भूमिपूजन के बाद अब इनका निर्माण शुरू होना है। वहीं पिपल्याहाना रिंग रोड पर इंडोर स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय स्वीमिंग पुल के साथ अन्य गतिविधियां भी शुरू की जाएंगी, जिसकेे लिए प्राधिकरण करोड़ों रुपए की राशि खर्च कर चुका है। अभी एक करोड़ रुपए की राशि स्वीमिंग पुल के दोनों तरफ बनी गैलरियों को कवर करने पर खर्च की जाएगी, जिसके लिए विशाल शेड लगेंगे और उनके ऊपर सोलर पैनल भी लगवाए जाएंगे, ताकि सौर ऊर्जा पैदा की जा सके और उसका उपयोग इस स्टेडियम में ही किया जाएगा, जिससे बिजली बिल में भी बचत होगी।


    अभी पिछले हफ्ते ही हाईकोर्ट ने मंगलम् बिल्डकॉन की याचिका निरस्त कर दी और एक लाख रुपए की पेनल्टी भी आरोपित की। इस ठेकेदार फर्म ने आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते अन्य फ्लायओवर की ठेकेदार फर्म को कथित रूप से नियम विरूद्ध ठेका देने का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की थी। प्राधिकरण ने पिछले दिनों तीन फ्लायओवरों को मंजूरी दी है, जो कि खजराना, भंवरकुआ और लवकुश चौराहा पर निर्मित होना है। इनके भूमिपूजन से लेकर वर्कऑर्डर सहित अन्य प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। प्राधिकरण इन तीनों फ्लायओवरों के निर्माण पर 225 करोड़ रुपए की राशि खर्च कर रहा है, जिसमें भंवरकुआ चौराहा के फ्लायओवर पर लगभग 68 करोड़, वहीं दो अन्य फ्लायओवरों पर भी करोड़ों रुपए की राशि खर्च की जा रही है। वैसे तो प्राधिकरण ने शहर में 11 फ्लायओवर निर्माण का लक्ष्य ले रखा है। प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चांवड़ा के मुताबिक एक-एक कर ये सभी फ्लायओवर बनाए जाएंगे और आने वाले दो-तीन सालों में अधिकांश फ्लायओवरों का निर्माण पूरा हो जाएगा, जिससे शहर की यातायात समस्या भी एक हद तक दूर होगी। इसी कड़ी में प्राधिकरण ने फूटी कोठी चौराहा पर फ्लायओवर निर्माण का निर्णय लिया है। वेस्टर्न रिंग रोड के लिए यह फ्लायओवर अत्यंत महत्वपूर्ण भी साबित होगा। अभी प्राधिकरण ने इसके ऑनलाइन टेंडर बुलवा लिए हैं, जिसमें 55.29 करोड़ रुपए की ठेके की अनुमानित राशि आंकलित की गई है। वहीं 64 लाख रुपए से अधिक की राशि योजना क्र. 140 के खुले भूखंडों की सुरक्षा के मद्देनजर बनाई जाने वाली बाउण्ड्रीवॉल व अन्य पर खर्च की जाएगी। इसी तरह प्राधिकरण रिंग रोड, पिपल्याहाना, योजना क्र. 94 सेक्टर एफ में अंतर्राष्ट्रीय स्वीमिंग पुल इंडोर स्टेडियम का निर्माण भी करवा रहा है, जिसके बचे हुए कार्य चल रहे हैं और अन्य के टेंडर एक-एक कर बुलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में स्वीमिंग पुल की दोनों तरफ की गैलरियों पर बड़े शेड लगवाए जाएंगे, ताकि दर्शकों को धूप, पानी से बचाया जा सके।

    Share:

    पूर्वजों के समय से मकान बनाकर रह रहे ग्रामीणों को मिलेगा मालिकाना हक

    Mon Oct 3 , 2022
    95 हजार हितग्राहियों की सूची तैयार, अधिकार अभिलेख सौंपेंगे, अभी 9 हजार को मिल गया आवास योजना का लाभ भी इंदौर। स्वामित्व योजना के तहत वर्षों से जो बसें हैं उन्हें अधिकार पत्र सौंपे जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की राजस्व आबादी की जमीनों पर पूर्वजों के समय से मकान बनाकर रह रहे ग्रामीणों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved