img-fluid

आवासीय संपत्ति का व्यवसायिक उपयोग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाएगा प्राधिकरण

July 08, 2020

उज्जैन। विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित आवासीय परिसरों में लगभग 300 से ज्यादा मामले ऐसे हैं जहाँ लोग भवनों का व्यवसायिक उपयोग कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ प्राधिकरण अभियान चलाने जा रहा है। प्राधिकरण के सीईओ सुजानसिंह रावत ने बताया कि संभागायुक्त की अध्यक्षता में विभाग की बैठक रखी गई, जिसमें मुख्य रूप से ऐसे आवंटियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये, जिनके द्वारा आवासीय संपत्तियों का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है, इसके साथ लीज नवीनीकरण के प्रकरणों में तेजी एवं बकायादारों को सूचना पत्र जारी करने की बात कही गई। बैठक में नवीन योजनाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।

प्राधिकरण की नवीन प्रस्तावित योजनाओं में क्षिप्रा विहार एक्सटेंशन योजना, त्रिवेणी विहार एक्सटेंशन योजना, ट्रांसपोर्ट नगर योजना, सांवराखेडी पीएसपी योजना एवं हक्कानीपुरा आवासीय योजना के संबंध में संभागायुक्त ने कहा कि नियमानुसार समीक्षा की जाए तथा इन्हें प्रस्तुत किया जाए। कार्यालयीन कार्य सुविधा की दृृष्टि से सम्पदा अधिकारी जयदीप शर्मा के स्थान पर कार्यपालन यंत्री घनश्याम शुक्ला को सम्पदा अधिकारी बनाया गया।

Share:

आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग पर जताया आक्रोश

Wed Jul 8 , 2020
उज्जैन। अजा एवं अजजा के विभिन्न राजनैतिक दलों के सांसद एवं विधायकों ने राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल किया जाए। इस मांग पर सामान्य जाति एवं पिछड़ा वर्ग सहित अल्पसंख्यकों ने विरोध कर आक्रोश जताया है। राजपूत समाज ने अभा क्षत्रिय महासभा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved