आज बोर्ड करेगा हजार करोड़ से ज्यादा का बजट मंजूर – रिकॉर्ड तोड़ सम्पत्तियां बेची, 400 करोड़ से अधिक की हुई कमाई भी
इंदौर। प्राधिकरण बोर्ड (authority board) बैठक आज योजना 140 स्थित आनंद वन फेज-2 के क्लब हाउस (Club house) में सुबह 10 बजे से आयोजित की गई है, जिसमें लगभग एक हजार करोड़ रुपए से अधिक के सालाना बजट को मंजूरी दी जाएगी। अग्निबाण (AGNIBAN) ने पिछले दिनों ही स्पष्ट किया था कि इस बार प्राधिकरण का बजट लगभग दो गुना रहेगा, क्योंकि अभी समाप्त हुए वित्त वर्ष में रिकॉर्डतोड़ सम्पत्तियां बेची हैं। 800 करोड़ रुपए से अधिक की सम्पत्तियां बेचने के चलते प्राधिकरण के खजाने में 400 करोड़ रुपए से अधिक की राशि 50 फीसदी के रूप में जमा भी हो गई। लगभग 90 किलोमीटर लम्बाई की सडक़ों के निर्माण के साथ चार फ्लायओवर प्राधिकरण के इस बजट में मंजूर किए जाएंगे, वहीं मुख्यमंत्री की घोषणा के मद्देनजर स्टार्टअप के लिए बिल्डिंग भी बनाएगा, जहां पर नए उद्यमियों को जगह उपलब्ध करवाई जाएगी।रियल इस्टेट के कारोबार में आई तेजी का फायदा प्राधिकरण को भी मिला और उसकी पूर्व के वर्षों में अनबिकी रही सम्पत्तियां ऊंची दरों पर टेंडर के जरिए खरीद ली गईं। यहां तक कि प्राधिकरण ने सुपर कॉरिडोर पर पिछले दिनों 200 करोड़ रुपए से अधिक के टेंडर निरस्त भी कर डाले। बावजूद इसके 800 करोड़ रुपए से ज्यादा की सम्पत्तियां गत वित्त वर्ष में बेच डाली।
योजना 140 तो प्राधिकरण के लिए हॉट केक साबित हुई, वहीं अब सुपर कॉरिडोर के भी भूखंड ऊंची दरों पर लिए जाने लगे हैं। यहां तक कि योजना 78 में ऑक्सीडेशन पोन्ड के जो भूखंड पूर्व में नहीं बिके थे, वे भी अभी अधिक दरों पर बिक गए, उससे ही प्राधिकरण को लगभग 161 करोड़ रुपए की आय होना है। प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की घोषणा अनुरूप स्टार्टअप के लिए भी प्राधिकरण एक बिल्डिंग बनाने जा रहा है। जिस तरह आईटी पार्क खंडवा रोड पर निर्मित किया गया है, उसी तर्ज पर स्टार्टअप पार्क का निर्माण प्राधिकरण करेगा, जिसमें स्टार्टअप के क्षेत्र में काम करने वाले नए और युवा उद्यमियों को काम करने के लिए जगह उपलब्ध करवाई जाएगी। प्लग एंड प्ले पॉलिसी के तहत यह स्टार्टअप पार्क तैयार किया जाएगा, वहीं पिछले दिनों बोर्ड ने कुछ फ्लायओवर मंजूर किए थे। वैसे तो प्राधिकरण ने लगभग 11 फ्लायओवर की योजना बनाकर रखी है, जिसमें से अभी 4 फ्लायओवर पहले फेज में प्राधिकरण बना रहा है। लवकुश चौराहा, खजराना चौराहा, भंवरकुआं और फूटी कोठी पर ये ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। आज प्राधिकरण की बोर्ड बैठक योजना 140 स्थित आनंद वन फेज-2 के क्लब हाउस में रखी गई है, जहां पर दोपहर को मीडिया को बजट बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी भी दी जाएगी। इस बार प्राधिकरण का बजट एक हजार करोड़ से अधिक का रहेगा, जो कि गत वर्ष की तुलना में लगभग दो गुना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved