• img-fluid

    9 हजार हेक्टेयर में प्राधिकरण बना रहा नया वाणिज्यिक केंद्र

  • October 16, 2022

    • शिप्रा विहार में तैयार होगी नई कमर्शियल कॉलोनी-प्लाट तैयार, 4 बड़े गार्डन और 60 फीट चौड़ी सड़क बनेगी

    उज्जैन। शिप्रा विहार में विकास प्राधिकरण महाकाल वाणिज्य केंद्र की तरह नई कमर्शियल कॉलोनी विकसित करने जा रहा है। इसे वाणिज्यिक केंद्र नाम दिया गया है। 9 हजार हेक्टेयर के दायरे में यहां नया व्यवसायिक केंद्र बनाया जाएगा। इसमें 25 हजार वर्गफीट तक के प्लाट रहेंगे और सड़क की चौड़ाई 60 फीट रहेगी। इसमें 4 हजार वर्गफीट के 4 बड़े पार्क भी रहेंगे।
    विकास प्राधिकरण के सीईओ संदीप सोनी कल कार्यपालन यंत्री केसी पाटीदार और संपदा अधिकारी शरद बर्वे तथा अन्य अधिकारियों के साथ शिप्रा विहार पहुंचे। यहां उन्होंने प्राधिकरण के नए कमर्शियल बड़े प्रोजेक्ट के तहत नए वाणिज्यिक केंद्र के निर्माण कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्हें कार्यपालन यंत्री केसी पाटीदार व अधिकारियों ने बताया कि 9 हजार हेक्टेयर के दायरे में यह वाणिज्यिक केंद्र विकसित किया जा रहा है। इसमें 5 से 25 हजार वर्गफीट तक के भूखंड रहेंगे तथा 60 फीट चौड़ी सड़क रहेगी। यह कमर्शियल कॉलोनी अगले साल 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगी। इस पर सीईओ श्री सोनी ने यहां कुछ सुधार करने के लिए कहा और बारिश में जल निकासी हो सके इस तरह नालों का निर्माण कराने को कहा। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर ध्यान देने की बात भी उन्होंने कही। सभी प्रकार की लाईनें भूमिगत करने के निर्देश भी सीईओ ने दिए।


    यह होगा नए वाणिज्यिक केंद्र का स्वरूप
    9 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित होगा, जिसमें 8 बडे वाणिज्यिक ब्लाक होंगे तथ कई भूखंड उपलब्ध होंगे, जो 5 से 25 हजार वर्गफीट तक के होंगे। क्षेत्र में 40 हजार वर्गफीट के चार बड़े पार्क बनेंगे। 20 हजार वर्गफीट भूमि पर फूड झोन, जिसमें लगभग 60 दुकानें निर्मित की जाएगी तथा सभी भूखंडों के फ्रंट पर पार्किंग व्यवस्था रहेगी।

    Share:

    मप्र केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन की दो दिवसीय कार्यशाला शुरू

    Sun Oct 16 , 2022
    प्रदेशभर से इक_ा हुए सैकड़ों सदस्य-अनेक विषयों पर की गई गहन चर्चा उज्जैन। मध्यप्रदेश केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की दो दिवसीय कार्यशाला शनिवार से प्रारंभ हुई। दो दिवसीय इस कार्यशाला में निर्वाचन भी हुए। पूरे देश के शुगर विशेषज्ञ इस कार्यशाला में जुड़ रहे हैं। चिंतामण रोड पर कार्यशाला का शुभारंभ सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved