चिसीनाउ (Chisinau)। यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया (European country Austria) के राष्ट्रपति को कुत्ते ने काट (President bitten a dog) लिया…सुनकर हैरान हो गए न। लेकिन यह सच है। मजे की बात यह है कि ऑस्ट्रियाई राष्ट्रपति (Austrian President) को डॉग ने काटा भी तो कहां- अपने देश से 1500 किलोमीटर दूर। डॉग बाइट (dog bite) की तमाम खबरें तो आए दिन आती ही रहती हैं। देश-विदेश में डॉग बाइट (dog bite) अब आम हो चुका है लेकिन ऑस्ट्रियाई राष्ट्रपति को कुत्ते के काटने की घटना (Dog bite incident on Austrian President) अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
अब जानिए, पूरी कहानी
मीडिया रिपोर्ट के ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वार डेर बेलेन (President Alexander War der Belen) मोल्दोवना (Moldova) के दौरे पर हैं। इस दौरान, वे मोल्दोवन राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मैया संदू के साथ टहल रहे थे। इस दौरान वहां कुछ पालतू डॉग बंधे हुए थे। डॉग को देखकर बेलेन डॉग को सहलाने लगे, तभी उस डॉग ने उन्हें हाथ पर काट लिया। इस वजह से बेलेन अपनी अगली बैठकों में हाथों में पट्टी बांधकर ही शामिल हुए। डॉग बाइट के कारण संदू ने बेलेन से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि आस-पास अधिक संख्या में लोगों को देखकर डॉग घबरा गया था। इस वजह उसने बेलेन के हाथों पर काट लिया। मैं इसके लिए माफी मांगती हूं।
बेलेन ने डॉग के प्रति जताई सहानभूति
ऑस्ट्रियाई राष्ट्रपति ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने पहले तो डॉग के प्रति सहानभूति व्यक्त की। इसके बाद उन्होंने कहा कि जो मुझे जानता है कि मै एक डॉग प्रेमी हूं। मैं उसकी भावना समझ सकता हूं। संदू सहित अन्य नेताओं और अधिकारियों के साथ मेरी मुलाकात बहुत अच्छी रही। बेलेन ने आगे कहा कि संदू ने यात्रा के आखिरी दिन एक छोटा डॉग वाला खिलौना भी तोहफे में दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved