img-fluid

वैक्‍सीन न लगवाने वालों के लिए ऑस्ट्रिया में लगा लॉकडाउन, घर से निकलने पर प्रतिबंध

November 16, 2021

विएना। दुनिया भर में कोरोना वायरस (Corona virus) को मात देने और लोगों को इससे बचाने के लिए बड़े स्‍तर पर टीकाकरण (Corona Vaccination) चल रहा है. बड़े-छोटे, सभी देश अपने नागरिकों को कोरोना वैक्‍सीन (Corona vaccine) लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इस बीच यूरोपीय देशों (European countries) में कोरोना संक्रमण एक बार फिर बढ़ रहा है. कुछ देशों में तो यह उनका भी हो रहा है, जिन्‍होंने वैक्‍सीन (Vaccine) लगवा ली है. लेकिन जिन लोगों ने अभी तक वैक्‍सीन (Vaccine) की एक भी डोज नहीं ली है, वे सरकारों के लिए परेशानी बन रहे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रिया (Austria) ने इन लोगों के लिए कड़े कदम उठाए हैं.



ऑस्ट्रिया (Austria) ने घोषणा की है कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्‍सीन(Corona vaccine) नहीं लगवाई है, उनके लिए लॉकडाउन (Lockdown) लगाया जा रहा है. ऐसे लोगों के लिए कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं. ऑस्ट्रिया (Austria)में जिन लोगों ने वैक्‍सीन नहीं लगवाई है, वे अब घर पर ही रहेंगे. वे न तो रेस्‍तरां जा पाएंगे और ना ही किसी होटल में उन्‍हें जाने की आजादी होगी. वहीं जिन लोगों ने वैक्‍सीन लगवा ली है, उनके लिए कई सारी सुविधाओं की घोषणा की गई है.
वैक्‍सीन नहीं लगवाने वाले लोग सिर्फ डॉक्‍टर से मिलने और जरूरी सामान लेने के लिए ही बाहर निकल सकेंगे. यह भी कहा जा रहा है कि जिन लोगों को हाल ही में कोरोना संक्रमण हुआ है और वे अभी इससे उबर नहीं पाए हैं, उन्‍हें भी घर पर ही रहना होगा. यह सब लॉकडाउन के नियमों के तहत आएगा.
यह ऐलान ऑस्ट्रिया के चांसलर एलेक्‍जेंडर शालेनबर्ग(Austrian Chancellor Alexander Schalenberg) ने किया है. सोमवार से ही ऑस्ट्रिया में वैक्‍सीन न लगवाने वाले लोगों के लिए प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. ऑस्ट्रिया में यह कदम लोगों को वैक्‍सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए उठाया गया है.
ऑस्ट्रिया में वैसे तो कोरोना वैक्‍सीनेशन की रफ्तार अच्‍छी है. लेकिन कुछ लोग अभी भी वैक्‍सीन लगवाने से हिचक रहे हैं. देश में अब तक 65 फीसदी लोगों को टीका लगाया जा चुका है. देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 11700 लोगों की मौत हो चुकी है.

Share:

केन्द्र ने Air Pollution पर बुलाई आपात बैठक, वर्क फ्रॉम होम और एक्शन प्लान टॉप एजेंडा में शामिल

Tue Nov 16 , 2021
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution) को लेकर केंद्र सरकार (Centre Govt) आज आपात बैठक करेगी। सूत्रों ने बताया कि वायु गुणवत्ता आयोग के अध्यक्ष एमएम कुट्टी बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जबकि केंद्र में पर्यावरण सचिव, सीपीसीबी के अध्यक्ष, दिल्ली, राजस्थान, यूपी, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved