• img-fluid

    Women World Cup: ऑस्ट्रेलिया की लगातार तीसरी जीत, न्यूजीलैंड को 141 रन से हराया, प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची

    March 13, 2022

    वेलिंग्टन। महिला विश्व कप के 11वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 141 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 269 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 30.2 ओवर में 128 रन पर सिमट गई।

    यह इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले कंगारुओं ने इंग्लैंड को 12 रन और पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर भी पहुंच गई है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम चौथे स्थान पर लुढ़क गई है।

    भारत चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब 15 मार्च को वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। वहीं, 17 मार्च को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका का आमना-सामना होगा।

    ऑस्ट्रलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही
    पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 37 पर टीम को पहला झटका लगा, जब एलिसा हीली 15 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान मेघ लैनिंग भी पांच रन बनाकर पवेलियन चलती बनीं। रेचेल हेन्स भी 30 रन बनाकर आउट हो गईं।

    एलिस और मूनी ने संभाली पारी
    इसके बाद एलिस पेरी और बेथ मूनी ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। इस बीच पेरी ने अर्धशतक भी जड़ा। इस साझेदारी को न्यूजीलैंड की अमेलिया केर ने तोड़ा। उन्होंने मूनी को क्लीन बोल्ड किया। वह 44 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुईं।


    एलिस पेरी ने शानदार अर्धशतक जमाया
    एलिस पेरी 86 गेंदों पर 68 रन बनाकर आउट हईं। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा ताहिला मैक्ग्राथ ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और 56 गेंदों पर 57 रन बनाए। वहीं, एश्ले गार्डनर ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 18 गेंदों पर नाबाद 48 रन जड़ दिए।

    ली ताहूहू ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए
    एलाना किंग दो रन और अमैंडा वेलिंग्टन एक रन बनाकर आउट हुईं। शट शून्य पर गार्डनर के साथ नाबाद पवेलियन लौटीं। न्यूजीलैंड की ओर से ली ताहूहू ने तीन विकेट लिए। वहीं, हाना रोव, फ्रांसिस मैके, हेली जेन्सन और अमेलिया केर को एक-एक विकेट मिला।

    35 तक आधी न्यूजीलैंड टीम पवेलियन लौटी
    270 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत तो और भी खराब रही। 35 रन तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इसमें कप्तान सोफी डिवाइन (6), अमेलिया केर (1), सुजी बेट्स (16), मैडी ग्रीन (3) और फ्रांसिस मैके (1) शामिल हैं।

    सैटर्थवेट अर्धशतक बनाने से चूकीं
    इसके बाद एमी सैटर्थवेट ने विकेटकीपर बल्लेबाज केटी मार्टिन के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच छठ विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी हुई। वेलिंग्टन ने केटी को आउट कर न्यूजीलैंड को छठा झटका दिया। इसके अलावा हेली जेन्सन (0), हाना रोव (6) और ली ताहूहू (23) कुछ खास नहीं कर सकीं।

    डार्सी ब्राउन की घातक गेंदबाजी
    गार्डनर ने सैटर्थवेट को हीली के हाथों कैच करा न्यूजीलैंड की पारी को 128 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डार्सी ब्राउन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, अमैंडा वेलिंग्टन और गार्डनर को दो-दो विकेट मिले। एलिस पेरी, ताहिला मैक्ग्राथ और मेगन शट को एक-एक विकेट मिला।

    Share:

    वोटों की गणित का आंकड़ा सामनें आया, इतने वोट की कमी से नहीं बन पाई सपा की सरकार

    Sun Mar 13 , 2022
    लखनऊ। यूपी विधानसभा (UP Vidhan Sabha) का चुनाव परिणाम आ चुका है। अब पार्टियां इस गुणा-गणित में लग गई हैं कि उनसे कहां चूक हुई जिससे उन्हें सत्ता तक पहुंचने का जादुई आंकड़ा नहीं मिल पाया। सर्वाधिक सीटें अपने दम पर जीत कर भाजपा नंबर वन और सपा दूसरे नंबर की की पार्टी बनी है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved