आतंकियों ने चस्पा किए देशविरोधी पोस्टर
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थक (Khalistan supporters in Australia) लगातार हिन्दू मंदिरों (hindu temples) को निशाना बनाकर आस्था पर प्रहार कर रहे हैं। देर रात मेलबोर्न में दो हिन्दू मंदिरों पर खालिस्तान समर्थकों ने जमकर तोडफ़ोड़ की और दीवारों पर भारत विरोधी पोस्टर चिपका दिए।
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि लगभग एक दर्जन से अधिक खालिस्तान समर्थक मंदिर में घुसे और उन्होंने मंदिर में तोडफ़ोड़ की और मूर्तियों को खंडित किया और मंदिर में हथियार भी लहराए व भारत विरोधी पोस्टर लगा दिए। खालिस्तान समर्थन लगभग एक घंटे तक मंदिर में उत्पात मचाते रहे। आज सुबह जैसे ही मंदिर में तोडफ़ोड़ किए जाने का समाचार मिला हिन्दूवादी संगठनों में आक्रोश देखा गया। ऑस्ट्रेलिया में पिछले एक माह में मंदिरों में तोडफ़ोड़ कर भारत विरोधी नारे लगाने की यह पांचवीं घटना है। भारतीय दूतावास ने घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए मंदिरों की सुरक्षा कड़ी करने और खालिस्तान समर्थकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग सरकार से की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved