कैनबरा (Canberra)। ऑस्ट्रेलिया के लेखक यांग हेंगजुन (Australian writer Yang Hengjun) को चीनी अदालत (Chinese court) ने मौत की सजा ( Death Sentence) सुनाई है। चीनी अदालच से मिले निलंबित मृत्युदंड पर ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग (Australian Foreign Minister Penny Wong) ने असंतोष प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि चीनी अदालच का फैसला भयानक है। सजा का एलान होने के बाद सोमवार दोपहर को पेनी वोंग ने मामले में स्पष्टीकरण के लिए चीनी राजदूत को तलब किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक निलंबित मौत की सजा को दो साल के अच्छे बर्ताव के बाद आजीवन कारावास की सजा में बदला जा सकता है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई नागरिक, लेखक और लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता हेंगजुन जासूसी के आरोप में 2019 से ही चीन की जेल में बंद हैं। यांग ने हमेशा आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
आजीवन कारावास में बदली जा सकती है सजा
विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा, ऑस्ट्रेलियाई सरकार इस बात से हैरान है कि ऑस्ट्रेलियाई नागरिक डॉ. यांग हेंगजून को बीजिंग की अदालत ने निलंबित मौत की सजा सुनाई है। अगर व्यक्ति दो साल की अवधि में कोई गंभीर अपराध न करे तो सजा दो साल के बाद आजीवन कारावास में बदली जा सकती है। उन्होंने कहा कि चीनी अदालत का फैसला डॉ. यांग, उनके परिवार और उनके समर्थकों के लिए दुखद खबर है।
पेनी वोंग ने कहा, यांग के पास अपील के और भी रास्ते उपलब्ध हैं। सरकार उनकी पैरवी करना जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार लेखक की रिहाई के लिए याचिका दायर की है। रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में यांग हेंगजून मुकदमे में भाग लेने में असमर्थ थे। विदेश मंत्री के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की सरकार अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के आधार पर डॉ. यांग को इंसाफ दिलाने के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इंसाफ के बुनियादी मानकों के आधार पर न्याय प्रक्रिया निष्पक्ष होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चीन के कानूनी दायित्व को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया लगातार मानवीय आधार पर कार्रवाई की मांग कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved