• img-fluid

    ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया,श्रृंखला जीती

  • September 27, 2020

    ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

    इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 19 रन पर उन्होंने 2 विकेट गंवा दिए। कप्तान सोफी डिवाइन 9 और मैडी ग्रीन 7 ही रन बना सकीं। इसके बाद सूजी बेट्स और एमी सैटरवेट ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। सूजी बेट्स ने 22 और सैटरवेट ने 25 गेंद पर 30 रन बनाए। 12वें ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 80 रन था वो अच्छी पोजिशन में थे लेकिन इसी स्कोर पर चौथा विकेट गिरने के बाद टीम की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 128 रन पर सिमट गई।

    जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16.4 ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिसी हीली ने 17 गेंद पर 33, बीथ मूनी ने 21 गेंद पर 24 रन बनाकर टीम को जबरदस्त शुरुआत दी। इसके बाद मध्यक्रम में कप्तान मेग लेनिंग ने 26 और रशेल हेंस ने नाबाद 40 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी।

    ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 17 रन से हराया था। श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मैच 30 सितंबर को खेला जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    महापुरुषों के सपनों के भारत निर्माण के लिए हम प्रतिबद्ध: शिवराज

    Sun Sep 27 , 2020
    भोपाल । यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के पूज्य राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी, लोकनायक जयप्रकाश जी, आदरणीय नानाजी देशमुख और देश के महापुरुषों के सपनों के भारत के निर्माण के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। गौरवशाली, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत हम सब मिलकर बनायेंगे। यह बातें मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को प्रधानमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved