• img-fluid

    आस्ट्रेलिया के दल ने देखा ग्रिड, स्काडा सिस्टम और स्मार्ट मीटर कंट्रोल रूम

  • September 22, 2022

    इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मुख्यालय (West Zone Electricity Distribution Company Headquarters) का दौरा करने के लिए न्यू साउथ वेल्स ऑस्ट्रेलिया का दल (australia team) पहुंचा। न्यू साउथ वेल्स एंडएवर एनर्जी संस्था (New South Wales Endeavor Energy Society) के दो सदस्यी दल में श्री कैनेथ लैम और श्री हाइडेन वेन हेमंड (Mr. Kenneth Lamm and Mr. Hyden Wayne Hammond) शामिल थे। इस उच्च स्तरीय दल ने पोलोग्राउंड स्थित मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी स्काडा कंट्रोल रूम पहुंचकर देखा कि किस तरह इंदौर शहर की 33 केवी लाइनों से बिजली की आपूर्ति को स्क्रीन पर देखा जा सकता है, यदि कही फाल्ट या आकस्मिक स्थिति आती तो किसी तरह स्क्रीन पर लोकेशन सामने आ जाती है। दल ने जीआईएस के बिजली क्षेत्र में हो रहे प्रयोग और डाटा सेंटर पहुंच कर भी जानकारी ली।


    सिटी कंट्रोल रूम में जाकरों ग्रिडों, लाइनों व स्कॉडा संबंधी लाइव देखा। आस्ट्रेलिया का दल इसके बाद स्मार्ट मीटर कंट्रोल रूम पहुंचा और स्मार्ट मीटर लगाने, राजस्व संग्रहण व उपभोक्ता सुविधा विस्तार आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। दल को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, स्मार्ट मीटर की टीम ने दौरा कराने में अथक सहयोग प्रदान किया। मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर, मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य ने आस्ट्रेलिया के दल के उक्त दौरे को बिजली कंपनी के लिए महत्वपूर्ण निरूपित किया है।

    Share:

    गेहूं और चावल की अफरा-तफरी करने पर दो उचित मूल्य दुकानदारों सहित एक अन्य विक्रेता के विरुद्ध कार्रवाई

    Thu Sep 22 , 2022
    इंदौर। कलेक्टर श्री मनीष सिंह (Collector Mr. Manish Singh) के निर्देशन में जिला प्रशासन की टीम द्वारा इंदौर जिले (Indore District) के उचित मूल्य दुकानों की लगातार जाँच की जा रही है तथा अनियमितताएं (irregularities) पाये जाने पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी सिलसिले में गत दिवस खाद्य विभाग की टीम (food department […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved