नई दिल्ली: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 (one day world cup 2023) में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian team) ने इतिहास रच दिया है. बुधवार (25 अक्टूबर) को दिल्ली में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स (Netherlands) को 309 रनों से करारी शिकस्त दी. यह रनों के लिहाज से वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भी वर्ल्ड कप इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम ही दर्ज था, जिसने मार्च 2015 में अफगानिस्तान को 275 रनों से शिकस्त दी थी. इसके बाद बड़ी जीत भारत के नाम है, जिसने मार्च 2007 में बरमूडा को 257 रनों से हराया था.
बता दें कि मैच में 400 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 21 ओवर में 90 रनों पर ही सिमट गई. ओपनर विक्रमजीत सिंह ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी प्लेयर 20 का आंकड़ा नहीं छू सका. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिनर एडम जाम्पा ने 4 विकेट झटके. जबकि मिचेल मार्श को 2 सफलता मिली.
मुकाबले में डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी अंदाज में शतक जमाए. मैक्सवेल ने 40 गेंदों पर वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. साथ ही वॉर्नर ने इस वर्ल्ड कप की लगातार दूसरी सेंचुरी जमाई है. यह ओवरऑल वनडे वर्ल्ड कप में उनका छठा शतक है. इस तरह उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. हालांकि वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड रोहित शर्मा (7) के नाम है.
मुकाबले में मैक्सवेल ने 44 गेंदों पर 106 रन बनाए. इस दौरान 8 छक्के और 9 चौके जमाए. जबकि वॉर्नर ने 93 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली. उन्होंने 3 छक्के और 11 चौके जड़े. इनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 71 और मार्नस लाबुशेन ने 62 रनों की पारी खेली. नीदरलैंड्स के लिए लोगान वैन बीक ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.
ऑस्ट्रेलिया की टीम में इस मैच के लिए एक बदलाव हुआ है. मार्कस स्टोइनिस बाहर कर दिए गए हैं. कैमरून ग्रीन अंदर आए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने आज हो रहे मुकाबले को छोड़कर वर्ल्ड कप में 4 मैच खेले हैं, इनमें उसे 2 में जीत मिली है और दो में पराजय का मुंह देखना पड़ा है. इस तरह वह वर्ल्ड कप की प्वाइंट्स टेबल में वह चौथे नंबर पर है. आज का मैच जीतने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया चौथे नंबर पर बनी रहेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved