कैनबरा। महिलाओं (Womens) के यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) और प्रताड़ना (harassment) से जुड़े स्कैंडल उजागर होने के दो माह बाद आखिरकार ऑस्ट्रेलिया सरकार (Government of Australia) चेत गई है। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Prime Minister Scott Morrison) ने संसद समेत अन्य कार्यस्थलों पर महिलाओं से बढ़ती छेड़छाड़ व दुर्व्यवहार रोकने और जवाबदेही के लिए मानवाधिकार आयुक्त (Human Rights Commissioner) की सभी 55 सुझाव मानने को राजी हो गए। साथ ही उन्होंने लिंग भेदभाव कानून (Gender discrimination law) से जजों-सांसदों (Judges and MPs) को मिली छूट खत्म करने का वादा भी किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved