नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (batsman Glenn Maxwell) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. मैक्सवेल अपनी गर्लफ्रेंड विनी रमन (Girlfriend Vini Raman) से अगले साल शादी करेंगे(will get married next year). मैक्सवेल ने पिछले साल मार्च महीने में भारतीय मूल की विनी से सगाई की थी. अब दोनों अगले साल शादी करने वाले हैं. जिसकी वजह से वो पाकिस्तान दौरे (Pakistan tour) पर नहीं जा सकेंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम(australian team) का 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरा (tour of pakistan) पर जाना तय हुआ है. जहां पर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान(Australia and Pakistan) के बीच तीन टेस्ट और तीन वनडे और एक टी20 मुकाबला खेला जाना है.
अगले साल करेंगे शादी मैक्सवेल और विनी रमन
बता दें, मैक्सवेल और विनी एक-दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे हैं. दो बार उन्हें अपनी शादी की तारीख को पोस्टपोन करना पड़ा था. मैक्सवेल ने साफ कर दिया है, चाहे जो हो जाए वो इस बार अपनी शादी की तारीख आगे नहीं बढ़ाएंगे. साल 2019 में जब मैक्सवेल को मानसिक तौर पर बीमार होने की वजह से क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था, तब विनी ही थीं जिन्होंने मैक्सवेल को इस बुरे दौर से निकाला था.
कर चुके हैं सगाई
ग्लेन मैक्सवेल ने पिछले साल भारतीय मूल की अपनी गर्लफ्रेंड विनी रमन के साथ भारतीय रीति-रिवाज के अनुसार सगाई की थी. विनी ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में सेटल हैं और दोनों 2017 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. शादी की अनाउंसमेंट के बाद दोनों को बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved