मेलबर्न। दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला एकलवर्ग के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। गुरुवार को खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में बार्टी ने हमवतन डारिया गावरिलोवा को एक घंटे 32 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-1, 7-6 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।
बार्टी ने गावरिलोवा के खिलाफ पहले सेट आसानी से अपने नाम किया जबकि दूसरे टेस्ट में उन्हें गावरिलोवा ने अच्छी चुनौती दी। हालांकि बार्टी ने यह सेट भी अपने नाम किया और मुकाबला जीत लिया। बार्टी ने मुकाबले में सात एस लगाए जबकि गावरिलोवा ने दो एस लगाए। बार्टी का तीसरे दौर में रुस की एकातेरिना एलेक्जांद्रोवा से मुकाबला होगा।
हालांकि गत विजेता अमेरिका की सोफिया केनिन दूसरे दौर का अपना मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं। केनिन को विश्व रैंकिंग में 65वें स्थान पर मौजूद एस्टोनिया की काइया कानेपी के हाथों एक घंटे चार मिनट तक चले मुकाबले में 3-6, 2-6 से करारी का सामना करना पड़ा। कानेपी ने मुकाबले में 10 एस लगाए जबकि केनिन ने एक एस लगाया।
कानेपी ने 22 और केनिन ने 10 विनर्स लगाए। एस्टेनियाई खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन की गत विजेता के खिलाफ 17 बेजां भूलें की और केनिन ने मैच में 22 बेजां भूलें की। कानेपी का तीसरे दौर में क्रोएशिया की डोना वेकिक से मुकाबला होगा जिन्होंने दूसरे राउंड में अर्जेटीना की नादिया पोदोरोस्का को लगातार सेटों में 6-2, 6-2 से हराया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved