• img-fluid

    इंदौर में मैच पर भड़का ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, टीम इंडिया पर लगा दिए कई गंभीर आरोप

  • February 14, 2023

    सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया (Australian media) को अघोषित रुप से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian cricket team) का 12वां खिलाडी कहा जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका तीसरा मुकाबला इंदौर (Indore) में भी होने वाला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस टेस्ट सीरीज के दौरान कंगारू खिलाड़ी मैदान पर टीम इंडिया के सामने घुटने टेक रहे हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया (Australian media) अपने खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हुए टीम इंडिया पर बेवजह के आरोप लगाने से बाज नहीं आ रहा है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का हमेशा से यह मकसद रहा है कि जब भी किसी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया पर हावी रहता है, तो वह भारतीय खिलाड़ियों पर कई तरह के आरोप लगाता है, जिससे मैदान पर टीम इंडिया के खेल पर इसका खराब प्रभाव पड़ जाए और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian cricket team) को इसका फायदा मिले।


    ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की हर बार है यही कहानी

    इस बार ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने टीम इंडिया पर एक बड़ा आरोप लगाया है। बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच का वेनू अचानक धर्मशाला से इंदौर शिफ्ट कर दिया गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच अब 1 से 5 मार्च तक इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले यह टेस्ट मैच धर्मशाला में होने वाला था। एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में आउटफील्ड में पर्याप्त घास नहीं है और पूरी तरह से घास विकसित होने के लिए कुछ समय और लगेगा। धर्मशाला में बिछाई गई आउटफील्ड मैच के लिए तैयार नहीं है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर शिफ्ट होते ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को मिर्ची लग गई। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा था, ‘धर्मशाला में भयानक सर्दी की स्थिति के कारण, आउटफील्ड में पर्याप्त घास नहीं है और पूरी तरह से विकसित होने के लिए कुछ समय की आवश्यकता होगी।’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर शिफ्ट करने की खबर सुनते ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने टीम इंडिया पर बड़े आरोप लगा दिए। ऑस्ट्रेलिया के टॉप मीडिया हाउस फॉक्स ने कहा कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खतरनाक बॉलिंग एवरेज को ध्यान में रखकर इसे तीसरे टेस्ट मैच का वेन्यू चुना गया है। फॉक्स क्रिकेट ने कहा, ‘बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच का वेनू अचानक धर्मशाला से इंदौर शिफ्ट कर दिया गया है, जहां गेंद से रविचंद्रन अश्विन का औसत 12.50 है.’ यानी कि इंदौर के इस मैदान पर रविचंद्रन अश्विन को हर 12 रनों के अंतराल के बाद विकेट्स मिलते रहते हैं।

    भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

    इस आरोप के बाद भारत के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने फॉक्स क्रिकेट के मजे लिए हैं और उन्हें साथ ही मुंहतोड़ जवाब भी दिया है। आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आत्म-विनाश मॉड्यूल -1। इंदौर देश की सबसे सपाट पिचों में से एक हो सकती है। इंदौर ने बहुत सारे टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी भी नहीं की है। ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट ड्रॉ कराने का यह सबसे अच्छा मौका है या जीत भी सकते हैं। लेकिन…अश्विन का डर जैसे फॉक्स ऑस्ट्रेलियाई लोगों के दिमाग में घुस गया है।

     

     

     

    Share:

    अदाणी मामले में 15 को वित्त मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगा सेबी, समूह ने आधा किया राजस्व वृद्धि का लक्ष्य

    Tue Feb 14 , 2023
    नई दिल्ली। अदाणी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का मामला अब सेबी तक पहुंच गया है। सेबी इस मामले में 15 फरवरी को वित्त मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगा। नियामक अदाणी इंटरप्राइजेज के फॉलोऑन पब्लिक ऑफर यानी एफपीओ की जांच कर रहा है। साथ ही किसी संभावित अनियमितताओं की भी जांच हो रही है। वित्त मंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved