मेलबर्न: भारतीय टीम (Indian Team) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पर ऑस्ट्रेलिया (Australiya) टेस्ट सीरीज (Test Series) के पहले चौतरफा जुबानी वार किया जा रहा है. दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के पास विराट कोहली को निशाना बनाने की ‘क्षमता’ है. यह स्टार बल्लेबाज अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) की खराब शुरुआत करता है तो 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली सीरीज में दबाव में आ जाएगा.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली चार टेस्ट सीरीज जीती हैं जिनमें से दो ऑस्ट्रेलिया में खेली गई. टीम इंडिया को हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज से ठीक पहले अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा. फॉक्स क्रिकेट ने ‘कोड स्पोर्ट्स’ पर मैकग्रा के हवाले से कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 की हार के बाद आपके पास खुद को साबित करने के लिए बहुत क्षमता है. उन पर दबाव डालें और देखें कि वे इसके लिए तैयार हैं या नहीं.’’
एक दशक से अधिक समय से भारत की बल्लेबाजी के मुख्य आधार रहे कोहली पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इस साल उन्होंने जो छह मैच खेले हैं उनमें उनका औसत मात्र 22.72 रहा है. चोटिल शुभमन गिल पहले टेस्ट से बाहर हैं और कप्तान रोहित शर्मा का खेलना भी संदिग्ध है और ऐसे में कोहली बल्लेबाजी क्रम का नेतृत्व करने का दबाव महसूस करेंगे.
हालांकि 36 वर्षीय कोहली ऑस्ट्रेलिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के चार दौरों में 54.08 के प्रभावशाली औसत से रन बनाए हैं. मैकग्रा ने चेतावनी दी कि कोहली को आक्रामक तरीके से निशाना बनाने से यह स्टार बल्लेबाज भी उत्साहित हो सकता है. विशेषकर अगर वह अपनी भावनाओं को काबू में रखने में कामयाब रहता है तो.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved