• img-fluid

    पहले टेस्ट में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को करना पड़ेगा चुनौती का सामना : स्मिथ

  • December 10, 2020

    मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को अपने शीर्ष क्रम पर चोट के साथ भारत के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी की गहराई का परीक्षण किया। स्मिथ ने कहा कि आस्ट्रेलिया को पता चलेगा कि उनका बल्लेबाजी लाइनअप कितनी अच्छी तरह से सामना करेगा।

    स्मिथ ने कहा, मुझे लगता है कि हमारी बल्लेबाजी में गहराई स्पष्ट रूप से कुछ संभावित नये खिलाड़ियों के साथ आने वाली है, क्योंकि डेविड वार्नर बाहर हैं। भारत के अच्छी गेंदबाजी लाइनअप के सामने हमारा टेस्ट होगा। टीम में कोई भी होगा, लेकिन हम सभी को अपना काम करना होगा और इस सीजन को अच्छे से समाप्त करना होगा।

    आस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने लीडरशिप को लेकर कहा है कि समय आने पर स्टीव स्मिथ को टीम की कमान भी सौंपी जा सकती है, लेकिन उसके लिए प्रक्रिया का पालन करना होगा। केपटाउन टेस्ट मैच में मार्च 2018 में बॉल टैंपरिंग के दोषी पाये जाने के बाद स्टीव स्मिथ की कप्तानी पर दो साल का बैन लगा था, जो कि अब समाप्त हो गया।

    जब स्मिथ से पूछा गया कि आपको कप्तान बनाने जाने के बारे में विचार किया जा रहा है तो इस पर उन्होंने कहा कि उनको इस बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन वह सब कुछ करना पसंद करेंगे, जो टीम के हित में हो। उन्होंने कहा, अभी मेरा मानना है कि टेस्ट कैप्टन टिम पैन और आरोन फिंच अच्छा काम कर रहे हैं। मैं इस समय जहां भी हूं एक दम आरामदायक हूं।

    Share:

    कोलकाता में नड्डा की सुरक्षा में चूक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने गृहमंत्री शाह को लिखी चिट्ठी

    Thu Dec 10 , 2020
    कोलकाता । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। इसके बाद अमित शाह के निर्देश पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से इस लापरवाही को लेकर रिपोर्ट तलब की है। हालांकि राज्य शासन ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved