नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया पुरुष क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) मार्च 2022 में पाकिस्तान के दौरे पर जा रही है. इसके तहत तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 मुकाबला खेला जाएगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने 4 फरवरी को यह जानकारी दी. ऑस्ट्रेलिया 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर जा रहा है.
आखिरी बार 1998 में मार्क टेलर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की पुरुष क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का दौरा (Australia Tour Of Pakistan 2022) किया था. तब ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट की सीरीज 1-0 से जीती थी. 4 फरवरी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के निदेशकों की बैठक में पाकिस्तान दौरे के कार्यक्रम को मंजूरी दी गई. इसके तहत ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 मार्च से पहला टेस्ट खेलेगी. इसके बाद दौरे का आखिरी मुकाबला 5 अप्रैल को टी20 मुकाबले के रूप में खेला जाएगा.
दौरे को मंजूरी मिलने के बाद चीफ एग्जीक्यूटिव निक हॉकले ने कहा, ‘मैं पीसीबी और पाकिस्तान व ऑस्ट्रेलिया दोनों की सरकारों को शुक्रिया कहता हूं जिनकी वजह से 24 साल में पहली बार दौरे का कार्यक्रम आगे बढ़ा. यह ऐतिहासिक मौका है और खेल की सेहत व वैश्विक विकास के लिए जरूरी है. मैं दौरे की प्लानिंग में सहयोग के लिए ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन और खिलाड़ियों, कोच, सपोर्ट टीम, स्टाफ व सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स को शुक्रिया कहता हूं. हम दो वर्ल्ड क्लास टीमों के बीच दिलचस्प सीरीज की उम्मीद करते हैं.’
Revised schedule of Australia’s tour to Pakistan announced
More details: https://t.co/XsizASAcMK#PAKvAUS pic.twitter.com/nwmTmjeBg3
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) February 4, 2022
रावलपिंडी में होंगे पांच मैच
ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत होने वाली सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में होगा. फिर अगले दो टेस्ट कराची और लाहौर में होंगे. तीन वनडे और एक टी20 का आयोजन रावलपिंडी में होगा. दोनों टीमों के बीच कुल सात मैच होंगे. इनमें से पांच मुकाबले रावलपिंडी में खेले जाएंगे.
दौरे के कार्यक्रम के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया की टीम 27 फरवरी को इस्लामाबाद पहुंचेगी. यहां सभी खिलाड़ी एक दिन के आइसोलेशन में रहेंगे. इसके बाद खिलाड़ी अगले दिन से प्रैक्टिस कर सकेंगे. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने देश में ही क्वारंटीन की अवधि पूरी कर आएंगे.
ऐसा है सीरीज का शेड्यूल
टेस्ट- 4-8 मार्च: पहला टेस्ट, रावलपिंडी 12-16 मार्च: दूसरा टेस्ट, कराची 21-25 मार्च: तीसरा टेस्ट, लाहौर
वनडे- 29 मार्च: पहला वनडे, रावलपिंडी 31 मार्च: दूसरा वनडे, रावलपिंडी 2 अप्रैल: तीसरा वनडे, रावलपिंडी
टी20- 5 अप्रैल: इकलौत टी20, रावलपिंडी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved