नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। यूएई में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे वरुण चक्रवर्ती को टी-20 टीम में जगह मिली है।
चोटिल रोहित शर्मा और रिषभ पन्त को टीम में शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह केएल राहुल को टी-20 और एकदिनी के लिए उपकप्तान बनाया गया है,जबकि अजिंक्या रहाणे टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं। हालांकि पंत को टेस्ट टीम में जगह मिली है।
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 3 टी-20,तीन एकदिनी और चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी। ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:-
टी-20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेट-कीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेट-कीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती।
वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो.शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।
टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रिषभ पंत (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, मो.शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, मो. सिराज। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved