केनबरा। ऑस्ट्रेलिया(Australia) के राष्ट्रीय कला संग्रहालय National Art Museum (NGA) में रखी भारत की 14 कलाकृतियों की वापसी(Australia to return 14 valuable artefacts stolen from India) की जा रही है। इनमें पीतल व पत्थर की मूर्तियों (brass and stone sculptures) के अलावा पेंटिंग व कुछ तस्वीरें (Painting and some pictures included) शामिल हैं। 1989 से 2009 के बीच ये कलाकृतियां एनजीए के अधिकार में शामिल कि गईं। ये सभी कलाकृतियां इनकी तस्करी करने वाले डीलर सुभाष कपूर से ली गई थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved