लंदन। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को उक्त जानकारी दी।
ईसीबी ने एक बयान में कहा,”अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए बटलर बायो-सिक्योर बबल से बाहर निकल गए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाएंगे।”
बयान में कहा गया कि बटलर शुक्रवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले पहले एकदिनी मैच से पूर्व गुरुवार को जैव सुरक्षित वातावरण में वापस आ जाएंगे लेकिन इससे पहले उनके टेस्ट होंगे। टी-20 श्रृंखला के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला के लिए मैनचेस्टर जाएंगी। बटलर का टी-20 श्रृंखला में प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। उन्होंने दो मैचों में 121 रन बनाए।
बटलर की गैर मौजूदगी में टॉम बैंटन पारी की शुरुआत करेंगे। इंग्लैंड तीन मैचों की श्रृंखला में अभी 2-0 से आगे है।
बटलर ने पहले मैच में 44 रन बनाए थे और रविवार को दूसरे मैच में 77 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को श्रृंखला जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved