• img-fluid

    करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को लगा दोहरा झटका, ICC ने लगाया भारी जुर्माना

  • December 29, 2020

    नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में मेलबर्न के मैदान में भारत के हाथों करारी हार झेलने वाले ऑस्ट्रेलिया को डबल झटका लगा है। मेलबर्न टेस्ट में धीमी गति से ओवर रेट बनाए रखने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम पर मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना लगाया है। इसके अलावा कंगारू टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में चार अंकों का नुकसान भी झेलना पड़ा है।

    आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून ने पाया कि आस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंके हैं जिसके बाद टिम पेन की टीम को यह सजा सुनाई गई। आईसीसी ने बयान में कहा, “खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़ी आईसीसी आचार संहित के नियम 2।22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर गति के अपराध से जुड़ा है, खिलाड़ियों पर अपनी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।”

    बयान के अनुसार, “इसके अलावा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खेलने के हालात के नियम 16.11.2 के अनुसार टीम पर प्रत्येक कम ओवर फेंकने के लिए दो अंक का जुर्माना लगाया जाता है। नतीजतन, आस्ट्रेलिया के कुल अंकों से चार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक काट दिए गए।”

    आईसीसी ने कहा, “पेन ने अपराध स्वीकार कर लिया और प्रस्तावित सजा भी स्वीकार कर ली इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।” ये आरोप मैदानी अंपायरों ब्रूस आक्सेनफोर्ड और पॉल रीफेल, तीसरे अंपायर पॉल विल्सन और चौथे अंपायर गेरार्ड एबूड ने लगाए थे। ऑस्ट्रेलिया (0.766) जीते हुए प्रतिशत अंकों के आधार पर अभी शीर्ष पर चल रहा है जबकि उसके बाद (0.722) और न्यूजीलैंड (0.625) का नंबर आता है।

    Share:

    Lumiford XP70 वायरलेस इयरफोन भारत में इन खास फीचर्स के साथ लांच

    Tue Dec 29 , 2020
    इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट निर्माता कंपनी Lumiford ने अपने पोर्टफोलियो में एक नया डिवाइस शामिल करते हुए ‘XP70’ वायरलेस ईयरफोन भारत में लॉन्च किया है। इस वायरलेस ईयरफोन में यूजर्स को स्मार्ट मैग्नेटिक कंट्रोल सिस्टम मिलेगा और यह ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है। आइए जानते है। XP70 की कीमत और इसमें मिलने वाले खास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved