भारत (India) में आईपीएल (IPL) खेल रहे ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों (Australia players) को अपने घर वापस जाने में परेशानी होगी। ऑस्ट्रेलिया मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इन प्लेयर्स को किसी अन्य स्थान पर रखा जाएगा। साथ ही क्रिकेटरों से भारी जुर्माना भी वसूला जा सकता है। रिपोर्ट में खिलाड़ियों को जेल होने की बात भी कहीं गई है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड (Sydney morning herald) की एक रिपोर्ट के अनुसार स्कॉट मॉरिसन सरकार (Scott Morrison Government) भारत से ऑस्ट्रेलिया आने वाले किसी भी व्यक्ति पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही है।
15 मई तक भारत से डायरेक्ट पैसेंजर फ्लाइट पर रोक
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया सरकार ने भारत आने वाली सभी डायरेक्ट पैसेंजर फ्लाइट (Direct passenger flight) पर 15 मई तक रोक लगा दी है। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Prime Minister Scott Morrison) ने फैसला तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते लिया है। बता दें इससे पहले अमेरिका (America), कनाडा (Canada), ओमान और यूएई (UAE) समेत दुनियाभर के कई देशों ने भारत के लिए फ्लाइट को बैन कर दिया है।
फिलहाल 14 ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर भारत में आईपीएल खेल रहे हैं। इनमें स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस और क्रिस लिन आदि खिलाड़ी शामिल हैं। इसले अलावा रिकी पोंटिग, डेविड हसी, ब्रेट ली और मैथ्यू हेडन विभिन्न फ्रेंचाइजियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। भारत में 9000 ऑस्ट्रेलियाई हैं, जिनमें IPL में हिस्सा ले रहे प्लेयर्स और कोचिंग स्टाफ भी शामिल हैं। पीएम मॉरिसन ने पहले ही कहा है कि खिलाड़ी निजी तौर पर भारत गए हैं। इसलिए उन्हें वापसी खुद सुनिश्चित करनी होगी।
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि उन्हें और उनके देश के अन्य क्रिकेटरों को आईपीएल के बाद न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को ले जाने वाले विशेष विमान से ब्रिटेन जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। मैक्सवेल ने द फाइनल वर्ड पॉडकॉस्ट से कहा कि हम केवल स्वदेश जाने का रास्ता ढूंढना चाहते हैं। बीसीसीआई और दोनों सरकारें समाधान निकालने के लिए काम कर सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved