img-fluid

ऑस्ट्रेलिया: फ्लाइट में बम होने का झूठा दावा करने पर पाकिस्तानी मूल का व्यक्ति गिरफ्तार

August 16, 2023

सिडनी (Sydney)। ऑस्ट्रेलिया (Australia) में पाकिस्तानी मूल (Pakistani origin Australian man) के एक व्यक्ति को मलयेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट (malaysia airlines flight) में यात्रा के दौरान अपने बैग में बम (Bomb in bag) होने का फर्जी दावा (Fake claim) करना महंगा पड़ गया। सोमवार को फ्लाइट में बम की अफवाह के बाद हड़कंप मच गया। बाद में व्यक्ति का दावा झूठा निकला। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार (arrested) कर लिया। आरोपी की पहचान मुहम्मद आरिफ (Muhammad Arif) के रूप में की गई, जो पूर्व पाकिस्तानी मॉडल और अभिनेता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को 45 वर्षीय आरिफ ने सिडनी से कुआलालंपुर जाने वाली मलयेशिया एयरलाइंस की उड़ान में दावा किया कि उनके बैग में ‘विस्फोटक’ है। इसके बाद वह विमान के गलियारे में भी खड़ा हो गया और धार्मिक बात करने लगा।


इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें व्यक्ति को विमान के गलियारे में प्रार्थना करते और बार-बार लोगों से अल्लाह के प्रति निष्ठा के बारे में बात करते देखा गया। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने कहा कि आरोपी के धमकी वाले बयान के बाद फ्लाइट को सिडनी लौटना पड़ा और आरिफ को हिरासत में ले लिया गया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरिफ के वकील मुस्तफा दाउदी ने कहना है कि उनके मुवक्किल को गंभीर मानसिक समस्याएं हैं और घटना के समय उनकी मानसिक स्थिति सही नहीं थी। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मुहम्मद आरिफ 2002 में प्रसिद्ध पाकिस्तानी गायक अबरार-उल-हक के गीत ‘प्रीतो’ के संगीत वीडियो में दिखाई दिया था। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उसने 2002 से 2016 तक पाकिस्तान में आर्किटेक्स के रूप में भी काम किया।

Share:

भारत-चीन के बीच हुई 19वीं कोर कमांडर बैठक में कोई ठोस सफलता नहीं, LAC पर शांति बनाए रखने हुए सहमत

Wed Aug 16 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारत और चीन (India and China) की सेनाओं (Army) के बीच हुई 19वें दौर की वार्ता (meeting) के बाद कोई ठोस सफलता नहीं मिली। दोनों देशों की सेनाओं ने 13-14 अगस्त को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास भारतीय क्षेत्र में चुशुल-मोल्डो में कोर कमांडर स्तर (corps commander level) की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved