img-fluid

Australia: मेलबर्न में भारतीय महिला को घर में 8 साल तक बनाकर रखा गुलाम, अब दंपत्ति को हुई जेल

July 10, 2023

मेलबर्न (Melbourne)। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मेलबर्न (Melbourne) में एक दंपत्ति ने एक पीड़िता (elderly Indian woman) को अपने घर में आठ साल तक गुलाम बनाकर रखा था, जिसका खुलासा ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस (एएफपी) की जांच में हुआ है। दंपत्ति की पहचान 55 वर्षीय कुमुथिनी कन्नन (Kumuthini Kannan) और उनके पति कंडासामी कन्नन (Kandasamy Kannan) के रूप में हुई है।

पुलिस ने शनिवार को एक बयान में कहा कि कुमुथिनी कन्नन और उनके पति कंडासामी कन्नन को पहले 2007 और 2015 के बीच अपने माउंट वेवर्ली स्थित घर में एक महिला जिसकी उम्र अब साठ साल है उसको गुलाम बनाने के लिए दोषी ठहराया गया और सजा सुनाई गई।


कुमुथिनी को पहले गुलामी के अपराधों के लिए चार साल की गैर-पैरोल अवधि के साथ आठ साल की कैद की सजा सुनाई गई थी। वहीं वह जनवरी 2026 में पैरोल के लिए पात्र होगी। उसके पति को तीन साल की गैर-पैरोल अवधि के साथ छह साल कारावास की सजा सुनाई गई थी। पीड़िता को अपने घर में गुलाम बनाकर रहने के आरोप में उन्हें 2021 में दोषी ठहराया गया और जेल में डाल दिया गया।

वहीं कुमुथिनी कन्नन को जांच के दौरान पीड़िता को धमकाने और सबूत न देने का दबाव बनाने के लिए ढाई साल की अतिरिक्त सजा सुनाई गई है। ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस ने जून 2016 में दंपत्ति पर गुलामी के अपराध का आरोप लगाया और 2020 में, मुकदमे की प्रतीक्षा के दौरान, कुमुथिनी ने पीड़िता को धमकी दी और अदालती कार्यवाही के दौरान सबूत न देने की चेतावनी दी थी।

कुमुथिनी कन्नन और उनके पति कंडासामी कन्नन ने तमिलनाडु की पीड़िता को खाना पकाने, सफाई करने और अपने बच्चों की देखभाल करने के दौरान गंदी परिस्थितियों में रहने के लिए मजबूर किया था। पुलिस ने कहा कि पीड़िता, जिसकी उम्र अब साठ के आसपास है, वह गंभीर कुपोषण शिकार हो गई, मधुमेह और पैरों और हाथों में गैंग्रीन के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुजुर्ग महिला का शोषण इसलिए हो सका क्योंकि महिला का परिवार भारत में था, वह अंग्रेजी नहीं बोलती थी और उसका पासपोर्ट कन्नन ने छीन लिया था।

Share:

Ayodhya: राम मंदिर को 8.0 तीव्रता के भूकंप से भी सुरक्षित रखेगी विशेष तकनीक

Mon Jul 10 , 2023
अयोध्या (Ayodhya)। श्रीरामजन्मभूमि परिसर (Shri Ram Janmabhoomi Complex) में निर्माणाधीन राममंदिर (Ram temple under construction) न सिर्फ भव्यता बल्कि तकनीक के मामले में भी अव्वल होगा। राममंदिर निर्माण की कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों का दावा है कि राममंदिर 8.0 रिक्टर की तीव्रता वाले भूकंप (earthquake of magnitude 8.0 Richter) से भी सुरक्षित रहेगा। प्राकृतिक आपदाओं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved