सिडनी। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान चोटिल होने वाले बांए हाथ के धाकड़ कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोट से अबतक नहीं उबर सके हैं। ऐसे में वनडे सीरीज के आखिरी मैच और तीन मैच की टी20 सीरीज की टीम से बाहर रहने के बाद भी वॉर्नर की चोट अबतक ठीक नहीं हो सकी है।
इस वजह से उन्हें टेस्ट सीरीज के एडिलेड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच की टीम से भी बाहर होना पड़ा है। वॉर्नर का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए सीरीज के आगाज से पहले तगड़ा झटका है। वॉर्नर ने स्वयं इस बात की पुष्टि की है। वॉर्नर को पूरी आशा है कि वो बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम में वापसी करने में सफल रहेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved