img-fluid

ऑस्ट्रेलिया: सात मीडिया संस्‍थानों को न्यूज के लिए गूगल देगा पैसे, हुई डील

February 05, 2021

केनबरा। गूगल ने आखिरकार ऑस्ट्रेलिया के मीडिया संस्थानों को न्यूज के बदले पैसे देने पर हामी भर दी है।। अमेरिका की दिग्‍गज टेक कंपनी ने शुक्रवार को न्यूज शोकेस नाम से एक प्लेटफार्म लॉन्च किया है, जिसमें समाचारों के लिए भुगतान किया गया है। गूगल ने पहले ऑस्ट्रेलियाई सरकार के मीडिया संस्थानों को भुगतान करने को लेकर बनाए गए कानून का विरोध किया था। पर, अब केनबरा टाइम्स सहित सात मीडिया संस्थानों के साथ डील कर न्यूज के लिए पैसे देने पर सहमति जताई है।

ऑस्ट्रेलिया में गूगल ने लॉन्च किया न्यूज शोकेस
न्यूज शोकेस को गूगल ने पिछले साल जून में ब्राजील और जर्मनी में पहले ही रोल ऑउट कर दिया था। लेकिन अल्फाबेट इंक की स्वामित्व वाले गूगल ने ऑस्ट्रेलिया के मीडिया संगठनों को अनिवार्य भुगतान की शर्तों को देख इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा ही आदेश फेसबुक को भी दिया है। ऑनलाइन विज्ञापन बाजार में गूगल की हिस्सेदारी 53 प्रतिशत और फेसबुक की 23 प्रतिशत है। इस कानून का पालन नहीं करने पर दोनों ही कंपनियों पर भारी-भरकम जुर्मान लगाने का भी प्रावधान है।

गूगल ने ऑस्ट्रेलिया को दी थी धमकी
गूगल ने कुछ दिनों पहले ऑ‍स्‍ट्रेलिया को धमकी दी थी कि अगर उसे न्‍यूज के लिए स्थानीय पब्लिशर्स को पैसा देने के लिए बाध्‍य किया गया तो वह अपने सर्च इंजन को बंद कर देगा। उधर, ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्‍कॉट मॉरिशन ने कहा था कि वह धमकियों पर जवाब नहीं देते हैं। जिसके बाद गूगल को यह स्पष्ट संकेत चला गया था कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार किसी भी कीमत पर इस कानून से पीछे नहीं हटेगी।

ऑस्ट्रेलियाई संसद में अभी लटका हुआ है यह बिल
ऑस्ट्रेलिया में मीडिया बार्गेनिंग कोड के नाम से बनाने वाला यह कानून अभी संसदीय समिति के पास विचाराधीन है। व्यापक चर्चा के बाद इस बिल पर संसद में वोटिंग भी होगी। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने इस बिल को पेश करते समय दावा किया था कि यह बहुत बड़ा सुधार होगा। यह विश्व में पहली बार होगा और दुनिया देख रही है कि यहां ऑस्ट्रेलिया में क्या हो रहा है।

डील को लेकर गूगल ने नहीं दी कोई जानकारी
ऑस्ट्रेलिया में गूगल के न्यूज शोकेस को लाइव कर दिया गया है। इसका उपयोग करने के लिए गूगल अब उन मीडिया संस्थानों को भुगतान करेगा, जिसके साथ उसने डील की है। हालांकि न्यूज कंटेंट को लेकर की गई डील के वित्तीय विवरणों का खुलासा नहीं किया गया है। कैनबरा टाइम्स के प्रकाशक ने भी इस पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

कोरोना की मार से मीडिया इंडस्ट्री को लगा झटका
कोरोना वायरस की वजह से केवल ऑस्ट्रेलिया ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों में दर्जनों न्यूजरूम बंद हो गए। अब ऑस्ट्रेलिया तत्काल कानूनी रास्ता अपनाने जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार के अनुसार, आज बराबरी की जरूरत है जहां बहुराष्ट्रीय डिजिटल प्लेटफॉर्म अपने एकाधिकारवादी रवैये से बाहर निकलें।

Share:

शेयर बाजार में पांचवें दिन तेजी, सेंसेक्स में 117 अंकों की बढ़त

Fri Feb 5 , 2021
मुम्बई। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को भी शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। इससे सेंसेक्स और निफ्टी नए ऊंचाई पर पहुंच गए। हालांकि, आरबीआई की मौद्रिक नीति आने के बाद बाजार ने अपनी ज्यादातर बढ़त गंवा दी, लेकिन दोनों ही प्रमुख सूचकांक हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे.यह बजट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved