मेलबर्न (Melbourne)। ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक पूर्व पादरी (former priest ) 89 का जेराल्ड रिड्सडेल (Gerald Ridsdale) बाल यौन शोषण के 72वें मामले (72nd charge of child abuse) में भी दोषी साबित हुआ है। वह 1994 से 39 साल की जेल में सजा (39 years in prison) काट रहा है। नया अपराध साबित होने पर उसकी सजा और बढ़ सकती है। जेराल्ड ने 1961 से 1988 तक उसके चर्च व स्कूल आने वाले बच्चों का बड़ी संख्या में यौन शोषण किया था।
विक्टोरिया राज्य (State of Victoria) के रोमन कैथोलिक चर्च (Roman Catholic Church) में पादरी रहे जेराल्ड के कुकर्मों के एक के बाद एक कई मामले सामने आने के बाद पूरे देश में हंगामा मच गया था। वह इस समय बिस्तर से उठ नहीं सकता, उसे जेल के अस्पताल में रखा गया है। स्थानीय बॉलराट मजिस्ट्रेट की अदालत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये से 72वें मामले की सुनवाई पूरी की। 1987 का यह मामला मेलबर्न से 300 किमी दूर होर्शम स्कूल का है, जहां सहायक पादरी रहते हुए उसने 13 साल के बच्चे का यौन शोषण किया था। ताजा दोषसिद्धि के बाद जेराल्ड को 193वें अपराध में सजा मिलेगी। उसे सजा सुनाने के लिए 15 अगस्त को अदालत लाया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved