• img-fluid

    Australia: सोशल मीडिया पर 3 साल के बच्चे का बैटिंग करते वीडियो, शॉट्स देख सभी हैरान

  • February 14, 2024

    सिडनी (Sydney)। सोशल मीडिया (social media) पर आए दिन क्रिकेट के एक से बढ़कर एक वीडियो धूम मचाते रहते हैं. कभी कोई गेंदबाज अपनी फिरकी या तेज तर्रार गेंदों से लोगों को अपना दीवाना बनाता है तो कभी फील्डिंग के बेहतरीन वीडियो लोगों को हैरत में डाल देते हैं. हालांकि इन दिनों सोशल मीडिया (social media) पर बल्लेबाजी का एक ऐसा वीडियो वायरल (batting video viral) हो रहा है जिस देख हर कोई हैरान है. दरअसल, 3 साल के एक ऑस्ट्रेलियाई बच्चे (A 3 year old Australian child) की बल्लेबाजी का वीडियो (batting video viral) सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें वह एक से बढ़कर एक बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हुए नजर आ रहा है. बच्चे की धमाकेदार बल्लेबाजी और तकनीक ने बड़े-बड़े बल्लेबाजों को हैरत में डाल दिया है।


    बच्चे ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से किया सबको हैरान
    3 साल के इस बच्चे का जो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. उसमें पहले वह एक परिपक्व बल्लेबाज की तरह गार्ड लेते हुए नजर आता है. गार्ड लेने के बाद वह गेंदबाज की जमकर खबर लेता है और मैदान पर एक से बढ़कर एक बड़े-बड़े शॉट्स लगाता है. बड़े शॉट्स के साथ-साथ उसकी तकनीक रन लेने में भी नजर आती है. जहां वह रन आउट से बचने के लिए फुल लेंथ डाइव लगाता हुआ नजर आता है. बच्चे ने वीडियो में अपना अर्धशतक भी पूरा किया जिसके बाद वह बल्ला उठाकर अपना अभिवादन करते हुए दिखता है. बल्लेबाजी के इस शानदार वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है।

    यूजर्स कह रहे मिनी मैक्सवेल
    जिस बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. उसका नाम ह्यूगो हीथ मैवरिक (Hugo Heath Maverick.) है. इस वीडियो के जरिए मैवरिक ने लोगों को दीवाना बना दिया है. यूजर्स बच्चे को मिनी मैक्सवेल और बेबी डीविलियर्स कह रहे हैं. बल्लेबाजी के स्कील्स के फैन बने लोगों ने यह तक कहा कि भविष्य में यह अपने देश के लिए बल्ले से जमकर धमाल मचाता हुआ नजर आ सकता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. जिसपर 6.34 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

    Share:

    किसानों का सरकार के खिलाफ फिर हल्ला बोल, जानें कैसे तय होता है MSP?

    Wed Feb 14 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। भारत सरकार (Indian government) ने दो साल पहले तीन विवादित कृषि कानूनों (Three disputed agricultural laws.) को वापस लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन खत्म करा दिया था. लेकिन किसानों की एक सबसे अहम मांग ‘फसलों पर MSP की गारंटी’ (‘Guarantee of MSP on crops’) अभी भी पूरी नहीं हुई है. इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved