• img-fluid

    ऑस्ट्रेलिया दो साल पुराना बदला लेने का बेताब, ये 5 खिलाड़ी बिगाडेंगे भारत का काम

    February 04, 2023

    नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्र्लिया (India and Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों (four test matches) की सीरीज नौ फरवरी (February 9th) से शुरू होने वाली है. भारत ने पिछली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से हराया था. अब ऑस्ट्रेलिया के पास भी यही मौका है. भारत को लगातार तीसरी बार बार ये ट्रॉफी जीतनी है तो ऑस्ट्रेलिया के पांच खिलाड़ियों से सर्तक रहने की जरूरत है.

    उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने जबसे वापसी की है वो शानदार फॉर्म में हैं. पिछले एक साल में उन्होंने 67.50 के औसत से 1080 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के दौरे पर उन्होंने तीन मैचों में 496 रन बनाए. उन्हें एशियाई पिच काफी रास आती हैं. वो पहली बार भारत में टेस्ट मैच खेलेंगे और बड़ी चुनौती साबित होंगे.

    भारत में स्पिन गेंदबाजों का रोल अहम होने वाला है ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के नैथन लायन की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाएगी. वो टीम के सबसे अनुभवी और कामयाब स्पिन गेंदबाज हैं. लायन ने भारत में 30.59 के औसत से 34 विकेट चटकाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर अकसर तेज गेंदबाजों के बीच वो ज्यादा सुर्खियों में नहीं आते लेकिन भारत में स्थिति अलग होगी.


    ट्रेविस हेड का नाम भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए खतरा होंगे. वो ऑस्ट्रेलियाई टीम के मिडिल ऑर्डर की जान है. वो तेजी से से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. हालांकि भारत में उनका रिकॉर्ड बहुत शानदार नहीं हैं. यहां उन्होंने केवल 23.80 के औसत से रन बनाए. हालांकि वो अच्छी लय में है और भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं.

    मार्नस लाबुशेन ने बीते एक साल में टेस्ट फॉर्मेट में जमकर रन बनाए हैं. वो भी भारत में पहली बार खेलने वाले हैं. उन्होंने एशियाई पिच पर सात मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 34.64 के औसत से 700 रन बनाए हैं. भारत में स्पिन गेंदबाज अश्विन को सबसे खतरनाक माना जाता है. हालांकि अश्विन के खिलाफ उनका औसत 49.50 है.

    स्टीव स्मिथ ने हाल ही में अपने घरेलू सीजन में 92.62 के औसत से पांच मैचों में 486 रन बनाए. स्मिथ को स्पिन के खिलाफ सर्श्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल माना जाता है. उन्होंने भारत के खिलाफ 8 शतक लगाए जिसमें से तीन भारतीय जमीन पर आए हैं. भारत के खिलाफ उनका औसत 72.58 है. वहीं भारतीय पिच पर उन्होंने 60 के औसत से 660 रन बनाए.

    Share:

    शाहरुख ने कहा- प्यार है तो अग्निपरीक्षा दो, प्रेमिका ने खुद को कर दिया आग के हवाले, फिर…

    Sat Feb 4 , 2023
    रामनगर: बिहार (Bihar) में एक एक लड़की (Girl) को अपना प्यार साबित (prove love) करने के लिए अग्निपरीक्षा (Acid test) देनी पड़ी. लड़की ने खुद को प्रेमी के कहने पर आग (Fire) के हवाले कर लिया. इसके बाद भी प्रेमी का दिल नहीं पसीजा और उसने प्रेमिका से शादी (Marriage) करने से इंकार कर दिया. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved