img-fluid

ऑस्ट्रेलिया ने चौथा टी-20 में भारतीय महिलाओं को 7 रन से हराया

December 18, 2022

मुम्बई। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Australia women’s cricket team) ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेले गए टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले (Fourth match of T20 series) में शनिवार को ने भारत को 7 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से विजयी बढ़त भी बना ली है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम सीरीज के दूसरे मैच में सुपर ओवर में कंगारूओं के हराकर एकमात्र जीत दर्ज की थी।


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 188 रन बनाए। टीम की ओर से एलिस पेरी ने नाबाद 72 रनों की पारी खेली। 189 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 180 रन ही बना सकी। टीम की ओर से हरमनप्रीत कौर ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से गार्डनर और एलिना ने दो-दो विकेट लिए।

गेंदबाजी के बाद भारत की बल्लेबाजी भी काफी निराशाजनक रही। पारी के तीसरे ही ओवर में 23 के टीम स्कोर पर ओपनर स्मृति मंधाना (16) आउट हो गई। इसके बाद छठे ओवर में दूसरी ओपनर शफाली वर्मा (20) भी ब्राउन का शिकार बनकर चलती बनीं। टीम की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों में 46 रन बनाए। उन्होंने 153.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए पारी में छह चौके और एक छक्का भी जमाया।

एलिस ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए इस बड़े मुकाबले में सीरीज का दूसरा अर्धशतक जमा दिया। उन्होंने 171.43 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में ताबड़तोड़ 72 रन ठोक दिए। इस आतिशी पारी में उन्होंने सात चौके और चार छक्के जमाते हुए विरोधियों के हौसले पस्त कर दिए। एलिस इस सीरीज की दो पारियों में 147 की औसत के साथ 147 रन बना चुकी हैं।

इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद औसत दर्जे का रहा। सभी गेंदबाजों ने सात से ऊपर की इकॉनमी रेट से रन लुटाए। दीप्ति शर्मा ने चार ओवर गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर दो विकेट लिए। राधा यादव ने तीन ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया। अंजली ने 10.80 की इकॉनमी से चार ओवर में 41 रन लुटाए और खाली हाथ रहीं। रेणुका ने 10.20 की इकॉनमी से चार ओवर में 43 रन लुटाए।

Share:

मप्र ने दलहन मिलिंग से प्राप्त खांड, चूरी, छिलका पर दोहरी कर-व्यवस्था समाप्त करने का किया आग्रह

Sun Dec 18 , 2022
– जीएसटी काउंसिल की 48वीं बैठक में वर्चुअली शामिल हुए मप्र के वित्त मंत्री देवड़ा भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance and Commercial Tax Minister Jagdish Deora) ने जीएसटी काउंसिल (GST Council) से आग्रह किया है कि दलहन की मिलिंग से प्राप्त खांड, चूरी, छिलका आदि के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved