img-fluid

भारतीय मूल के विनी रमन से शादी करने वाले है ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, तमिल में छपा शादी कार्ड वायरल

February 15, 2022

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Australia all-rounder Glenn Maxwell) जल्द भारत के दामाद (Will become son-in-law of India) बनेंगे. ग्लेन मैक्सवेल की शादी (Glenn Maxwell Marriage) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इस बात का खुलासा ग्लेन मैक्सवेल की शादी के कार्ड (Glenn Maxwell Marriage Card) से हो गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ग्लेन मैक्सवेल IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम के लिए क्रिकेट खेलते हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ क्रिकेटर भी हैं.
ग्लेन मैक्सवेल ने मार्च 2020 में भारतीय मूल की अपनी गर्लफ्रेंड विनी रमन (Vini Raman) के साथ भारतीय रीति-रिवाज के अनुसार सगाई की थी. कई मीडिया रिपोट्स के अनुसार मैक्सवेल और विनी की शादी पारंपरिक तमिल ब्राह्मण शैली में होगी और इस समारोह में कई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों और अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है. ग्लेन मैक्सवेल मार्च के अंत में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वह अपनी मंगेतर विनी रामन से 27 मार्च को शादी करेंगे.


गौरतलब है कि मार्च 2020 में मैक्सवेल ने भारतीय परंपरा के अनुसार विनी रमन से सगाई की थी और सोशल मीडिया पर इन दोनों की तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थी. मैक्सवेल विनी को काफी लंबे समय से डेट कर रहे हैं और विनी ने अपने इंस्टाग्राम पर मैक्सवेल के साथ काफी तस्वीरें भी शेयर की हुई है. साल 2019 में जब मैक्सवेल मानसिक तौर पर ठीक नहीं होने की वजह से क्रिकेट से दूरी बनाई थी, तो वह विनी ही थीं जिन्होंने कंगारू क्रिकेटर को इस बुरे दौर से निकाला था. इस बात की जानकारी खुद मैक्सवेल ने दी थी.
मैक्सवेल की होने वाली पत्नी विनी रमन के परिवार की जड़ें चेन्नई से जुड़ी हुई हैं, लेकिन उनका जन्म और पालन-पोषण ऑस्ट्रेलिया में हुआ जहां उन्होंने फार्मेसी की पढ़ाई की. विनी रमन के पिता वेंकट रमन और मां विजयलक्ष्मी रमन उनके जन्म से पहले ऑस्ट्रेलिया चले गए थे. कई मीडिया रिपोट्स के अनुसार मैक्सवेल और विनी की शादी पारंपरिक तमिल ब्राह्मण शैली में होगी और इस समारोह में कई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों और अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है. दोनों की शादी में हो सकती है.
ग्लेन मैक्सवेल ने पिछले साल भारतीय मूल की अपनी गर्लफ्रेंड विनी रमन (Vini Raman) के साथ भारतीय रीति-रिवाज के अनुसार सगाई की थी. ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन की सगाई में उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल हुए थे. इस मौके पर ग्लेन मैक्सवेल ने नीली कलर की शेरवानी पहन रखी थी. मैक्सवेल की गर्लफ्रेंड विनी रमन ने ब्लैक कलर का लहंगा चुन्नी पहना हुआ था, इसमें वो बहुत खूबसूरत नजर आ रही थीं.
ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन जल्द ही शादी करने वाले हैं. जल्द ही स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ऐसे दूसरे ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी बन जाएंगे जो भारत के दामाद होंगे.
विनी रमन से शादी के बाद मैक्सवेल शॉन टैट के बाद दूसरे ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी बन जाएंगे जिन्होंने भारतीय मूल की लड़की को अपनी दुल्हन बनाया है. बता दें कि इससे पहले 2014 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट ने भारतीय मूल की मासूम सिंघा से शादी रचाई थी. ये दोनों एक दूसरे से आईपीएल पार्टी के दौरान मिले थे और शादी से पहले एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे.
साल 2019 में मैक्सवेल ने अपनी मानसिक हालत खराब होने की वजह से क्रिकेट से ब्रेक लिया था. मैक्सवेल ने खुलासा किया था कि वह विनी रमन हैं, जिन्होंने उनके मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों की पहचान की थी.
मैक्सवेल मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी थक चुके थे, जिसके कारण उन्हें अक्टूबर 2019 में मानसिक स्वास्थ्य की वजह से विश्राम लेने को मजबूर होना पड़ा था.
बता दें कि अचानक मैक्सवेल की मानसिक रूप से बीमार होने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था. जिसके बाद यह अटकलें लगाई जा रही थी कि ग्लेन मैक्सवेल अपने रिलेशनशिप के चक्कर में मानसिक रूप से परेशान तो नहीं हो गए थे.
लेकिन बाद में मैक्सवेल ने बताया कि विनी रमन की वजह से वह दोबारा क्रिकेट में लौटे. मैक्सवेल ने कहा कि विनी रमन उनकी गर्लफ्रेंड ने सबसे पहले उनमें बदलाव महसूस किया.
उन्होंने कहा,‘असल में वह मेरी गर्लफ्रेंड थी, जिसने मुझे किसी से सलाह लेने के लिए कहा. सबसे पहले उसे मेरे अंदर बदलाव का एहसास हुआ और मैं उसका आभार व्यक्त करता हूं.’
मैक्सवेल और विनी 2017 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. मैक्सवेल 2019 की शुरुआत में विनी को ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवॉर्ड्स में ले गए थे. कुछ महीने पहले ही यह जोड़ी यूरोप की यात्रा पर गई थी. भारतीय मूल की विनी ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में सेटल हैं. उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक वह पेशे से फार्मासिस्ट हैं.आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले इस ऑलराउंडर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया था.

Share:

फ्लाइट से आकर महंगे होटल में रुकता था इंदौर का Most Wanted लग्जरी कार चोर, जानिए कैसे पकड़ाया

Tue Feb 15 , 2022
इंदौर। इंदौर (Indore) का मोस्ट वॉन्टेड (Most Wanted) कार चोर (Car Thief ) शेर सिंह मीणा (Sher Singh Meena) पकड़ा गया। ये वही चोर है जिसे VIP लग्जरी गाड़ी चुराने का शौक है. चोरी में उसे ऐसी महारत हासिल है कि लग्जरी कारों का हाई सिक्यूरिटी सिस्टम (high security system) चंद मिंटो में ब्रेक कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved