नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में जब अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे तो उनके ऊपर कोई दवाब नहीं होगा।
बता दें कि, विराट अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते एडिलेड टेस्ट के बाद भारत लौट जाएंगे। जिसके चलते रहाणे कार्यवाहक कप्तान के रूप में टीम के कप्तान होंगे।
रहाणे इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ दो बार टीम की कप्तानी कर चुके हैं, और दोनों ही मौकों पर भारत ने विजय हासिल की है।
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान पर बातचीत करते हुए कहा, “अजिंक्य रहाणे के ऊपर कोई खास दवाब नहीं होगा, क्योंकि उसने दो बार पहले कप्तानी की है और भारत को दोनों पर जीत मिली थी। पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में और फिर अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ भी भारत ने जीत दर्ज की थी।”
उन्होंने कहा, “जहां तक उसकी कप्तानी का सवाल है तो कोई दबाव नहीं होगा क्योंकि उसे पता है कि अगले तीन टेस्ट मैचों के लिये वह कार्यवाहक कप्तान ही होगा। मेरा मानना है कि कप्तानी को लेकर वह ज्यादा नहीं सोच रहा होगा।”
गावस्कर ने आगे कहा, “रहाणे उतनी ही ईमानदारी से कप्तानी करेंगे, जितना कि वे बल्लेबाज़ी करते हैं। वे पुजारा को विरोधियों पर दवाब बनाने का मौका देंगे और खुद उनका साथ भी देंगे।” (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved