सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां जारी तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। हालांकि पंत इस मैच की दूसरी पारी में 97 रन बनाकर आउट हुए और शतक से चूक गए, बावजूद इसके वह ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट मैच की चौथी पारी में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के विकेटकीपर (23 वर्ष और 95 दिन) बन गए हैं।
पंत ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली को पीछे छोड़ा। हीली ने 24 साल और 216 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी।
पंत की इस उपलब्धि में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन का भी खास योगदान रहा। पेन ने पंत के दो कैच छोड़े। पंत जब क्रमशः तीन और 56 रन पर थे, तब टिम पेन ने नाथन ल्योन की गेंद पर उनके कैच टपकाए।
इसके अलावा पंत ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर चौथी पारी में चौथे विकेट के लिए भारत के लिए सबसे ज्यादा रन की साझेदारी करने का रिकॉर्ड भी बनाया। पंत और पुजारा ने चौथे विकेट के लिए 148 रन जोड़े। दोनों ने 72 साल पुराना रूसी मोदी और विजय हजारे का रिकॉर्ड तोड़ा। रूसी मोदी और विजय हजारे ने 1948/49 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में चौथी पारी में चौथे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved