• img-fluid

    दिवाली पूजा के लिए कामकाजी, कारोबारी और गृहस्थों के लिए ये हैं शुभ मुहूर्त

  • November 04, 2021

    नई दिल्‍ली । सबको समृद्धि और खुशहाली देने का प्रतीक दिवाली (Diwali 2021) गुरुवार को मनाया जाएगा. इस दिन दिवाली पूजन (Diwali Puja) करने के लिए सभी लोगों के लिए अलग-अलग शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurta) निकला है. आचार्य सचिन शिरोमणि से जानते हैं कि आपके लिए दिवाली पूजन का शुभ मुहूर्त कौन सा रहेगा.

    कामकाजी लोगों के लिए सुबह शुभ मुहूर्त
    जिन लोगों के के पास समय का अभाव होता है, ऐसे लोग शाम के बजाय स्थिर लगन में सुबह पूजा कर सकते हैं. इस बार स्थिर लगन 4 नवंबर को वृश्चिक लगन में होगा. यह लगन (Diwali Puja Shubh Muhurta 2021) दिवाली पर सुबह 7.33 से सुबह 9.48 बजे तक होगा. इस दिन भी कामकाज में बिजी रहने वाले लोग इस शुभ लगन में माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा अर्चना कर सकते हैं.

    व्यापारियों के लिए दोपहर में शुभ मुहूर्त
    व्यापारी या कारोबारी बंधु कुंभ लगन में पूजा कर सकते हैं. यह लगन दोपहर 1.43 से 3.13 बजे तक रहेगा. यह समय व्यापारी और कारोबारियों के लिए शुभ होगा. इस दौरान माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा अर्चना करने से व्यापार तेजी से तरक्की करता है और घर में सुख-समृद्धि आती है.


    गृहस्थ व्यक्ति शाम को कर सकते हैं पूजा
    गृहस्थ लोगों के लिए पूजा (Diwali Puja Shubh Muhurta 2021) का समय वृषभ लगन होगा. यह समय गुरुवार शाम 6.26 से 8.20 बजे तक रहेगा. यह शुभ समय उन लोगों के लिए है, जो परिवार के साथ अपने घर में यह त्योहार मनाने वाले हैं. आप परिवार के साथ इस शुभ मुहूर्त में माता लक्ष्मी और गणेश जी की आराधना कर सकते हैं.

    कैसे मनाएं दिवाली का त्योहार
    घर की उत्तर दिशा को माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) की दिशा मानी जाती है. वहां पर लकड़ी का एक पटरा रखकर उस पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं. इसके बाद वहां पर माता लक्ष्मी, कुबेर देव, गणेशजी को विराजमान करें. उन्हें अक्षत यानी सफेद चावल अर्पित करें. रोली, मौली, चावल और धूपबत्ती भी उनके आगे अर्पित करें. इसके साथ ही वहां 3 दीये जलाएं.

    इसके बाद लाल गुलाब या पीले गेंदे का फूल लेकर सबसे पहले पवित्रीकरण करें. फिर भगवान के सामने शुद्ध घी का दीया प्रज्वलित करेंगे. आप सबसे पहले गणेश जी का मंत्र ओम गण गणपते नम या ओम श्री गणेशाय नम मंत्र का जप करें. इसके बाद श्री महालक्ष्मी नम या ओम दीप श्रीलक्ष्मी नम का 108 बार जाप करें. फिर आप अक्षत, लाल गुलाब, गंगाजल लेकर माता लक्ष्मी के सामने प्रार्थना करेंगे कि आप हमेशा हमारे घर में विराजमान रहें.

    माता लक्ष्मी के चरणों में रखें शहद की डिब्बी
    इसके बाद आप चांदी या किसी धातु की एक डिब्बी लें. उसमें शुद्ध शहद और थोड़ा सा नागकेसर डालकर पूरी रात मां लक्ष्मी के चरणों में रखें. अगले दिन सुबह स्नान करके इस डिब्बी को घर की तिजौरी में रख दें. ऐसा करके घर सालभर धन-धान्य से पूर्ण रहता है.

    चूंकि माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) को कमल बहुत प्रिय है. आप कमल गट्टे की एक माला और लाल गुलाब के फूलों की लेकर देवी लक्ष्मी और प्रभु विष्णु को अर्पित करें. पूजा अर्चना करने के बाद आप इस कमलगट्टे की माला से ओम श्रिम श्रेय नम मंत्र का 108 बार जाप करें. ऐसा करने से घर में अटके काम पूरे होने लगते हैं. बच्चे और परिवार के बुजुर्ग स्वस्थ हो जाते हैं और घर में धन की आवक बढ़ जाती है.

    Share:

    Taliban ने Afghanistan में विदेशी करंसी पर बैन लगाया

    Thu Nov 4 , 2021
    काबुल । तालिबान ने अफगानिस्तान (Taliban in Afghanistan) में विदेश करंसी के प्रयोग करने पर प्रतिबंध (ban on foreign currency) लगा दिया है। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा है कि नागरिक, दुकानदार, व्यापारी और आम जनता अफगानिस्तान में विदेशी करंसी का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved