img-fluid

देवशयनी एकादशी तक होंगे शादी विवाह के शुभ मुहूर्त, श्रीहरि 4 महीने के लिए जाएंगे योग निद्रा में

July 04, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) मनाई जाती है और उसी दिन से चातुर्मास (Chaturmas) की शुरुआत भी हो रही है. इस बार देवशयनी एकादशी 17 जुलाई, बुधवार को मनाई जाएगी. इस दिन से भगवान विष्णु (Lord Vishnu) या श्रीहरि 4 महीने के लिए योग निद्रा में जा रहे हैं. इस दिन से चार महीनों के लिए सभी मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे. दरअसल, 30 जून को शुक्र मेष राशि में उदय होने जा रहे हैं जिसके बाद से शादी विवाह (wedding) जैसे सभी शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी.

जुलाई से विवाह की शुभ तिथियां (July Vivah Shubh Dates 2024)
साल के सातवें महीने जुलाई में फिर से शादी विवाह के अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे. इस महीने में पहला मुहूर्त 9 जुलाई (मंगलवार) को पड़ेगा. इसके बाद 11 जुलाई (गुरुवार), 12 जुलाई (शुक्रवार), 13 जुलाई (शनिवार), 14 जुलाई (रविवार) और 15 जुलाई (सोमवार) की तारीख तक शादी विवाह किए जा सकते हैं. उसके बाद 17 जुलाई (बुधवार) से चातुर्मास की शुरुआत हो जाएगी और चातुर्मास के शुरू होने के बाद सभी मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे.


नवंबर में विवाह की शुभ तिथियां (November Vivah Shubh Dates 2024)
17 जुलाई से नवंबर तक चातुर्मास के कारण विवाह-शादियों जैसे मांगलिक कार्यों पर रोक लगी रहेगी. नवंबर महीने का पहला मुहूर्त 12 नवंबर (मंगलवार) को पड़ेगा. उसके बाद 13 नवंबर (बुधवार) से लगातार पूरे नवबंर में शादी-विवाह के मुहूर्त रहेंगे. फिर, 16 नवंबर (शनिवार), 17 नवंबर (रविवार), 18 नवंबर (सोमवार), 22 नवंबर (शुक्रवार), 23 नवंबर (शनिवार), 25 नवंबर (सोमवार), 26 नवंबर (मंगलवार), 28 नवंबर (गुरुवार) और 29 नवंबर (शुक्रवार). ये रहेंगे शुभ मुहूर्त.

दिसंबर में विवाह की शुभ तिथियां (December Vivah Shubh Dates 2024)
इस महीने में 4 दिसंबर (बुधवार), 5 दिसंबर (गुरुवार), 9 दिसंबर (सोमवार), 10 दिसंबर (मंगलवार) और 14 दिसंबर (शनिवार) ये सभी तारीख विवाह शादी के लिए शुभ रहेंगी.

Share:

Jio, Airtel और Vi के मुकाबले BSNL अच्‍छा विकल्‍प, कंपनी करवाएगी हजारों रुपये की बचत

Thu Jul 4 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स (Indian smartphone users)को आज 3 जुलाई से मोबाइल रीचार्ज (Mobile Recharge)के लिए ज्यादा खर्च (high expenses)करना होगा क्योंकि देश के तीन सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर्स- (Telecom operators)Jio, Airtel और वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने रीचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। इसके अलावा अनलिमिटेड 5G डाटा से जुड़े नियमों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved